फिल्म इंडस्ट्री की शादीशूदा एक्ट्रेसेस ने बुधवार को करवा चौथ का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया. साथ ही कई एक्ट्रेस ने इस त्योहार से जुड़ी फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की. हर साल की तरह इस साल भी कपूर फैमिली ने करवा चौथ का त्योहार सेलिब्रेट किया. जिसे देख नीतू कपूर ने अपने पति ऋषि कपूर को याद किया.





हाल ही में नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूरे परिवार की एक फोटो शेयर करते हुए काफी इमोशनल पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'परिवार के साथ करवा चौथ. आपको मिस करती हूं कपूर साहब. इस फोटो में कपूर फैमिली के कई सदस्य नजर आ रहे हैं. इनमें करीना कपूर खान, रिद्धिमा कपूर, नीतू कपूर, रणधीर कपूर दिखाई दे रहे हैं.





नीतू कपूर ने फोटो के कैप्शन में दो हर्ट इमोजी और फ्लॉवर भी बनाया है. मालूम हो कि नीतू कपूर के पति दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का 30 अप्रैल 2020 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित थे और अमेरिका में तकरीबन 1 साल तक उनका इलाज चला था. पूरे वक्त नीतू उनके साथ बनी रही थीं.





वहीं ऋषि कपूर के जाने के बाद ये नीतू की पहली करवाचौथ थी और फोटो में उनके चेहरे पर हंसी के पीछे की मायूसी साफ नजर आ रही है. फोटो को हजारों फैन्स ने लाइक और शेयर किया. कमेंट बॉक्स में ढेरों फैन्स ने ऋषि कपूर को मिस करने की बात का जिक्र किया है. कई फैन्स ने नीतू की तकलीफ को शेयर किया है.