Happy Birthday Neetu Singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू सिंह का करियर शानदार रहा है. उन्होंने छह साल की छोटी उम्र में फिल्म सूरज से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वैजयन्ती माला और राजेंद्र कुमार मुख्य बूमिका में थे. इसके बाद नीतू सिंह बाल कलाकार के रूप में कई फिल्मों में दिखाई दी थीं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हमने उन फिल्मों की लिस्ट तैयार की है जिनमें नीतू सिंह को बेबी सोनिया के रूप में देखा गया था.




इस लिस्ट में सबसे पहली फिल्म है 'दस लाख'. इस फिल्म में वह बेहद क्यूट लग रही थीं और बतौर बाल कलाकार उनके काम को काफी सराहा गया था.




नीतू सिंह ने फिल्म 'दो कलियां' में एक बार फिर बाल कलाकार की भूमिका निभाई थी. इसके लिए उन्हें एक बार फिर बहुत प्रशंसा मिली थी. 




नीतू सिंह ने फिल्म वारिस में जीतेंद्र की बहन की भूमिका निभाई थी. फिर उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में जीतेंद्र के साथ काम भी किया जिसमें से कई फिल्मों मे वो उनकी प्रेमिका भी रही थीं.




फिर उसके बाद नीतू सिंह ने फिल्म घर-घर की कहानी में काम किया था. इस फिल्म में नीतू सिंह ने तीन भाई-बहनों में से एक बेबी सोनिया की भूमिका निभाई थी.



फिल्म घर घर की कहानी में बलराज साहनी के साथ काम करने के बाद नीतू सिंह ने पवित्र पापी में उनके बेटे परीक्षित साहनी के साथ काम किया और तनुजा की बहन की भूमिका निभाई थी. 


फिल्म के सेट पर हुआ था झगड़ा और फिर हो गया Neetu Kapoor और Rishi Kapoor का 'ब्रेकअप', पढ़िए क्या है किस्सा