Neha Bhasin VS Nishant Bhat: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर के अंदर रोजाना बहुत कुछ होता दिखाई दे रहा है. इस घर में दोस्त कभी दुश्मन तो कभी दुश्मन दोस्त बनता दिखाई देता है. सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी टेलीविजन शो में झगड़े से लेकर दोस्ती और रिश्तों तक बहुत कुछ बदलता हुआ देखा जाता है. कभी-कभी कंटेस्टेंट घर के अंदर अपना आपा खो देते हैं. ऐसा ही कुछ बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15 News) के लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया जो चैनल के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया गया है.
शेयर किए गए प्रोमो में कंटेस्टेंट नेहा भसीन अपने दोस्त निशांत भट और प्रतीक सहजपाल पर अपना आपा खोती नज़र आ रही हैं. वीडियो में, नेहा पहले प्रतीक को बाहर निकलने के लिए कहने पर फटकार लगाती हैं. नेहा ने प्रतीक की खिंचाई की, जिनके साथ उन्होंने बिग बॉस ओटीटी में साथ खास बंधन साझा किया था. नेहा निशांत को अपनी बात कहती दिखाई दे रही हैं और निशांत नेहा से 'चुप रहने' के लिए कहते हैं, जिसके बाद नेहा गुस्से में जवाब देती है, ‘मुझे हर बार फिर से चुप रहने के लिए मत कहो.’
हालांकि दोनों के बीच चीजें जल्दी लड़ाई का रूप ले लेती है. प्रोमो में नेहा प्रतीक और निशांत दोनों पर भड़क जाती हैं. वीडियो के अंत में ऐसा लगता है कि प्रतीक नेहा को शांत करने की कोशिश करते हैं और नेहा ने प्रतीक को गुस्से में धक्का दे दिया. गौरतलब है कि नेहा, निशांत और प्रतीक बिग बॉस ओटीटी में भी साथ थे, जिसे करण जौहर ने होस्ट किया था. दोनों एक-दूसरे के कनेक्शन भी थे. जब से नेहा बिग बॉस 15 में शामिल हुई हैं, नेहा ने प्रतीक से दूरी बनाई हुई है.