पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन देश के पहली ऑल गर्ल्स बैंड की मेंबर रही हैं. उनके बैंड का नाम वीवा था. इस बैंड ग्रुप में सीमा रामचंदानी, प्रातीची मोहपात्रा, नेहा भसीन, महुआ कामत और अनुष्का मनचंदा थे. इस बैंड का बहुत उपलब्धियां हासिल की. कई यूथ सॉन्ग और स्टाइल गोल्स दिए. हाल ही में उन्होंने इस्टाग्राम पोस्ट वेट और बॉडी शेमिंग को लेकर बात कही है.


नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,"जब में वीवा में थी, उस वक्त मेरा वजन 49 किलोग्राम था. मैं मोटी थी और हर दिन इसे लेकर हताश महसूस करती थी. अब मैं 65 किलोग्राम कि हूं. क्वारंटीन के दौरान मेरा वजन बढ़ा और मैंने कभी अपने आपको इतना सेक्सियर नहीं महसूस किया. वजन एक नंबर है, आप इसे बदल सकते हैं लेकिन खुद की शेमिंग करना इसे नुकसान पहुंचने वाला और हानिकारक है."


पुराने दिनों को किया याद


नेहा ने आगे लिखा,"सेक्स अपील आपके शरीर का हिस्सा नहीं है. यह आपमें होता है." हाल ही में नेहा ने अपने वीवा बैंड के दिनों को याद किया और बताया कि उन्होंने और उनके बैंड की अन्य मेंबर्स ने एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था जिसमें लिखा था कि बैंड का कोई भी मेंबर वजन नहीं बढ़ा सकता.


वजन नहीं बढ़ने देना का कॉट्रैक्ट


इंडियन एक्स्प्रेस को दिए इंटरव्यू में नेहा ने कहा,"जब मैंने वीवा के साथ अपने करियर की शुरुआत की, हमारे पास अपना ही एक कॉन्ट्रैक्ट था कि हमें हमारे वर्तमान वजन से एक किलोग्राम भी ज्यादा वजन नहीं बढ़ाना है. हमारे लिए फिटनेस और लुक बहुत ही जरूरी है. हम लोगों को उस वक्त बिना मेकअप या हील्स के एयरपोर्ट जाने की अनुमति नहीं थी."


यहां देखिए नेहा भसीन का इंस्टाग्राम पोस्ट-





पॉप स्टार का स्टाइल और लुक भी जरूरी


नेहा ने आगे कहा,"जब हमारा एक महीने का टूर होता था, हमारे स्टाइलिस्ट भी उस पूरे पैकेज में शामिल होते थे. इसमें हम बताते थे कि स्टाइलिस्ट हमारे पहनने की ड्रेस और कई तरह के मेकअप करते हैं. हम लोग एक पॉप स्टार की तरह ट्रेन हुए हैं. एक पॉप स्टार के लिए उसका लुक और स्टाइल भी बहुत जरूरी होता है."


ये भी पढ़ें-


Divya Bharti Birth Anniversary : दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती ने इस्लाम धर्म अपनाकर की थी साजिद नाडियाडवाला से शादी, पिता थे सख्त खिलाफ


VIDEO: आलिया भट्ट ने पैपराजी के सामने दिखाया 'गंगूबाई काठियावाड़ी' स्टाइल, दोनों हाथ ऊपर उठाकर किया 'नमस्ते'