Neha Dhupia son name revealed: एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) इन दिनों अपनी मदरहुड जर्नी का भरपूर आनंद ले रही हैं. आए दिए वह अपने लाडले की तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. तस्वीरों में उन्होंने कभी अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन हर झलक में एक्ट्रेस ममता से लबरेज नजर आती हैं. चेहरे की तरह उन्होंने अपने बेटे का नाम भी काफी समय से छुपा रखा था, जिसका आखिरकार उन्होंने खुलासा किया है.
दरअसल, इंस्टाग्राम पर नेहा धूपिया ने बच्चों के साथ समय एन्जॉय करते हुए कुछ फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में नेहा धूपिया स्विमिंग पुल में परिवार के साथ देखी जा सकती हैं. नेहा ने कैप्शन में लिखा, 'हमारा बेबी बॉय गुरिक'.
इसके अलावा हैशटैग के साथ नेहा धूपिया ने बताया कि उन्होंने बेटे का पूरा नाम गुरिक सिंह धूपिया बेदी रखा है. एक इंटरव्यू में नेहा ने इस नाम का मतलब भी बताया है. उन्होंने कहा था, गुरिक का मतलब है 'ईश्वर के साथ एक. भगवान से एक और दुनिया के तारणहार.' शेयर की इस तस्वीर में भी उनके बेटे के चेहरा छुपा हुआ है जैसा कि वह अपनी 4 साल की बेटी मेहर के साथ भी करती आई हैं.
बता दें नेहा ने अब तक अपनी बेटी का चेहरा भी सबसे छुपा कर रखा हुआ है और वह अगर कोई तस्वीर शेयर भी करती हैं तो उसमें उनके बच्चों के चेहरे पीछे की ओर होते हैं. बताते चलें कि यह तस्वीर इनके गोवा ट्रिप की है, जहां नेहा और अंगद ने नए साल का स्वागत भी किया. मालूम हो कि नेहा ने अक्टूबर 2020 में अपने बेटे को जन्म दिया था. वहीं उनकी बेटी मेहर का जन्म साल 2018 में हुआ था.