Neha Dhupia Postpartum Depression: दूसरी बार मां बनने के बाद छलका नेहा धूपिया का दर्द, बोलीं- दूसरा बच्चा पैदा करने के बाद हो गई ऐसी हालत
Neha Dhupia Pregnancy: नेहा धूपिया एक बेबाक और असली फेमिनिस्ट हैं. जो प्रेगनेंसी के दौरान भी सबको जागरुक कर रही थीं. ताजा इंटरव्यू में भी उन्होंने पोस्टपार्टम डिप्रेशन को लेकर बात की हेै
Neha Dhupia Revealed Postpartum Depression Battle: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) जब से दूसरी बार मां बनी हैं उनके घर में खुशियां ही खुशियां हैं. नेहा अब अपने पति अंगद बेदी (Angad Bedi), बेटी मेहर बेदी (Mehr Bedi) और अपने न्यू बॉर्न बेबी बॉय के साथ फैमिली टाइम बिता रही हैं. इसकी तस्वीरें आप एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर जाकर देख सकते है. जहां वो अपने दूसरी बार मां बनने के एक्सपीरियंस को शेयर कर रही हैं.
बीते 3 अक्टूबर को नेहा धूपिया ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद अंगद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बड़ा प्यारा सा पोस्ट शेयर कर फैंस को बेबी बॉय होने की खुशखबरी दी थी. नेहा धूपिया एक बहुत ही बेबाक और रियल फेमिनिस्म वाली एक्ट्रेस हैं. तभी अपने प्रेगनेंसी के दौरान भी उन्होंने फिटनेस से लेकर मेंटल ट्रॉमा तक के बारे में फैंस को बताया. ताजा इंटरव्यू में भी उन्होंने अपने दोनों प्रेगनेंसी के दौरान पोस्टपार्टम डिप्रेशन को लेकर बात की हैं. साथ ही अपने नए नए मां बनने की खुशी का भी जिक्र किया है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
नेहा के मुताबिक नई मां सबसे ज्यादा नेगलेक्टेड पर्सन होता है. एक्ट्रेस ने बताया, ''मैं इससे गुजर चुकी हूं. मुझे सेकेंड प्रेगनेंसी के दौरान पता था कि मैं किस ओर जा रही हूं और दूसरी बार पोस्टपार्टम डिप्रेशन को झेलना कैसा होगा...बेबी होने के बाद उसका ख्याल रखने से लेकर उसकी जरुरतों तक, सबकुछ देखने के चक्कर में मां ही सबसे ज्यादा नेगलेक्टेड इंसान बन जाती हैं, ऐसे में उसके आस पास रहने वालों को उसका ध्यान रखना चाहिए. ''
Instagram पर यह पोस्ट देखें
नेहा धूपिया ने माना कि इस मुद्दे पर बात होनी चाहिए और हर न्यू मॉम को इसे खुलकर एक्सेप्ट करना है. हालांकि देश में आज आधे से ज्यादा लोगों को तो ये पता भी नहीं कि ये पोस्टपार्टम डिप्रेशन क्या हेोता है. ये बच्चा होने के बाद महिलाओं में होने वाले परिवर्तन होते है. अक्सर आपने बड़े बुजुर्गों को कहते सुना होगा अभी मां बनी हैं आगे ठीक हो जाएगा...लेकिन ये बात समझने वाली है कि ये डिप्रेशन आपको लंबे वक्त तक परेशान कर सकता है. लोगों को इसके बारे में पता होना चाहिए, ताकि वो इससे लड़ सकें. नेहा धूपिया ने इसके लिए सेल्फ लव और अपनों के साथ देने की जरुरत बताई है. बता दें नेहा धूपिया ने हाल ही में फ्रिडम टू फीड को लेकर जागरुकता बढ़ानी शुरु की हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
बता दें बॉडी को लेकर भी सनक एक्ट्रेस ने कुछ पोस्टपार्टम एक्सपीरियंस शेयर किया था. इंटरव्यू में नेहा ने बताया कि मां बनना आसान नहीं. ये आपसे बहुत को बदले में लेता है. इसलिए खुद को टाइम दें, रिकवर करें. फिर काम पर लौटे.
Kylie Jenner billionaire Story: एक किस ने काइली जेनर को बना दिया अरबपति, ये है पूरा किस्सा