बॉलीवुड एक्ट्रेस और होस्ट नेहा धूपिया और अंगद बेदी फिल्मी दुनिया में पावर कपल्स में से एक हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की बॉन्डिंग अक्सर देखने को मिलती है और फैन्स हमेशा इस कपल को काफी फॉलो भी करते हैं. दोनों ही फिटनेस फ्रीक हैं और नियमित रूप से वर्कआउट करना पसंद करते हैं. हाल ही में नेहा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जिसमें वो अंगद बेदी के साथ पूल में वर्कऑउट करती हुई दिखाई दे रही है. साथ ही एंजॉय भी कर रही हैं. नेहा और अंगद इस दौरान वर्कआउट करने के साथ ही फुल मस्ती भी कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर नेहा धूपिया ने एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो फास्ट फॉर्वर्ड मोड में है. जिसमें दोनों कार्डियो एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. नेहा इस दौरान रेड कलर के स्विमिंगशूट में दिखाई दे रही हैं. वहीं अंगद बेदी ब्लू कलर के स्विंमिंग ट्रंक्स में नजर आ रहे हैं. आपको बता दें नेहा ने शादी 10 मई, 2018 को दिल्ली के एक गुरुद्वारे में की थी. नेहा धूपिया और अंगद बेदी शादी से पहले लंबे समय तक एक-दूसर को डेट कर रहे थे. शादी से पहले दोनों एक दूसरे को सिर्फ दोस्त के रूप में देखते थे. अंगद ने नेहा के घर में जाकर उसके माता-पिता से शादी की बात की थी.
नेहा धूपिया अपने लुक के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इसके अलावा नेहा धूपिया की गिनती बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस में होती है. नेहा धूपिया कुछ दिनों पहले एमटीवी रोडीज में नजर आई थी. नेहा धूपिया इन दिनों अ थर्सडे की शूटिंग कर रही हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयक करके दी थी.