Neha Kakkar- Guru Randhawa के साथ केमिस्ट्री निभाती हुई आएंगी नज़र, सामने आई रोमांटिक ट्रैक की ये फोटो
हाल ही में नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक टीज़र रिलीज किया है जिसमें वो गुरु रंधावा के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगी. जल्द ही वो रोमांटिक ट्रैक लेकर आने वाली हैं.

सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और गुरु रंधावा (Guru Randhawa) एक नए प्रोजेक्ट को लेकर काम कर रहे हैं. हाल ही में नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक टीज़र शेयर किया है जिसमें वो गुरु रंधावा के साथ रोमांस करती दिखाई दे रही हैं. टीजर इमेज में दोनों कोलेबरेशन की बात को बताते हुए नज़र आए. इंटरनेट पर ये पोस्ट काफी हलचल पैदा कर रहा है. फोटो में गुरु रंधावा ने सफेद शर्ट-पैंट पहनी हुई है और नेहा कक्कड़ ने पिंक कलर की साड़ी को कैरी किया हुआ है. इस लुक में दोनों बेहद खूबसूरत दिखाई रहे हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें, भूषण कुमार की टी-सीरीज जल्द ही एक रोमांटिक गाना लेकर आ रही है. इस गाने का नाम है 'और प्यार करना है'. इससे पहले भी गुरु रंधावा और नेहा कक्कड़ ने एक गाने पर काम किया था और उसको रिलीज किया जो काफी हिट हुआ था. जिस गाने की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है 'मोरनी बनके'. बता दें कि इन दोनों सिंगर्स की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग जबरदस्त है.
View this post on Instagram
वहीं इस गाने के रिलीज होने की बात करें तो आप सभी को बता दें ये गाना 'और प्यार करना है' अगले महीने की 3 तारीख को रिलीज किया होगा. सईद कादरी के लिरिक्स के साथ गुरु रंधावा और नेहा कक्कड़ के इस लव सॉन्ग को को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

