Neha Kakkar Wedding Anniversary: बॉलीवुड की जानी-मानी प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने 24 अक्टूबर को अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी मनाई जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. नेहा ने पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ उदयपुर में अपनी शादी की सालगिरह मनाई. नेहा ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं जिसमें वह और रोहनप्रीत एक बड़ी सी बोट में बैठे हुए हैं. बोट में कैंडललाइट डिनर के लिए रॉयल तरीके से सजावट की गई है. नेहा पिंक सलवार सूट में खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.


 






वहीं, रोहनप्रीत डेनिम लुक में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने पिंक पगड़ी लगाई हुई है. नेहा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, और इस तरह हमने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने हमें इस मौके पर स्पेशल फील करवाया. आप सबकी दुआएं, पोस्ट, स्टोरीज, आपके टेक्स्ट मैसेज, कॉल्स और प्यार ने हमें बेहद खुशी दी है. सबको ढेर सारा प्यार #नेहूप्रीत. इससे पहले नेहा ने एनिवर्सरी के पांच दिन पहले रोहनप्रीत के साथ एक प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया था जिसमें दोनों केक काटकर एक-दूसरे को किस करते नज़र आ रहे थे.






आपको बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत ने पिछले साल 24 अक्टूबर को दिल्ली के प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. नेहा के वेडिंग लुक की भी काफी तारीफ हुई थी.नेहा और रोहनप्रीत की पहली मुलाकात पिछले साल ही एक गाने की शूटिंग के दौरान हुई थी. तभी दोनों की दोस्ती हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और इन्होंने शादी कर ली. शादी के लिए रोहनप्रीत ने नेहा को प्रपोज किया था. रोहनप्रीत उम्र में नेहा से छोटे हैं.   


पहली वेडिंग एनिवर्सरी से पहले जश्न में डूबीं Neha Kakkar, पति Rohanpreet के साथ लिप लॉक करके काटा केक


The Kapil Sharma Show: Neha Kakkar के गाने को लेकर यूं की Kapil Sharma ने टांग खिंचाई, लोट-पोट हुए सभी लोग