बॉलीवुड में शादी सीजन के बीच Neha Kakkar को याद आए अपने दिन, इमोशनल होकर शेयर किया ये वीडियो
Neha Kakkar And Rohanpreet Singh Video: नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) की लेटेस्ट वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो कपल का क्यूट अंदाज देखने को मिलने वाला है.
![बॉलीवुड में शादी सीजन के बीच Neha Kakkar को याद आए अपने दिन, इमोशनल होकर शेयर किया ये वीडियो Neha Kakkar and Rohanpreet Singh Latest Instagram Video Went Viral On Social Media Watch Here बॉलीवुड में शादी सीजन के बीच Neha Kakkar को याद आए अपने दिन, इमोशनल होकर शेयर किया ये वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/15/86e0e4192ba331fe2f47b3e64ab8867f_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neha Kakkar And Rohanpreet Singh Riminisced Their Wedding: इन दिनों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शादियों का सीजन चल पड़ा है. हाल ही में शनिवार को राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और पत्रलेखा (Patralekha) की सगाई हुई और अब दिसंबर में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal And Katrina Kaif) की शादी की खबरें आ रही हैं. इसके अलावा कई टीवी सेलेब्स भी शादी करने वाले हैं. इन दिनों बॉलीवुड शादी की खबरों से भरा हुआ है. टीवी की दुनिया में भी श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya), अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), संजय गगनानी (Sanjay Gagnani) समेत कई लोगों की शादियां सुर्खियों में छाई हुई है. ये बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि सबकी शादियों को देख अगर आपको अपनी शादी की याद आए जाए और आप सोचकर खुश हो जाएं.
ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) और उनके पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ भी हुआ है. हाल ही में सिंगर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें रोहनप्रीत के संग अपनी शादी की यादों को ताजा करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में ये कपल अपने सॉन्ग नेहू द ब्याह पर रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने कैप्शन में लिखा है- हर किसी की शादी को देख हमें अपनी शादी की याद आ गई.
View this post on Instagram
नेहा कक्कड़ ने वीडियो को कुछ देर पहले ही शेयर की है इतनी देर में ही एक लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस इनकी वीडियो को कितना पसंद कर रहे हैं. बता दें नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह 20 अक्टूबर 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे. इस कपल की शादी खूब चर्चा में रही थी. नेहा और रोहनप्रीत की मुलाकात एक सॉन्ग की शूटिंग के दौरान हुई थी. बहुत ही जल्द दोनों की दोस्ती हुई और अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए शादी का फैसला ले लिया.
ये भी पढ़ें..
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)