घर चलाने के लिए Neha Kakkar के पिता बेचा करते थे समोसे, आज हैं टॉप सिंगर की लिस्ट में शामिल
नेहा कक्कड़ के जीवन में एक कठिन सफर रहा है. आज नेहा कक्कड़ बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी.
![घर चलाने के लिए Neha Kakkar के पिता बेचा करते थे समोसे, आज हैं टॉप सिंगर की लिस्ट में शामिल Neha kakkar birthday special here know about her journey घर चलाने के लिए Neha Kakkar के पिता बेचा करते थे समोसे, आज हैं टॉप सिंगर की लिस्ट में शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/28/0c556070638686acf5c91d33edb2dfbf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडियन आइडल 12 की जज और बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस फीमेल सिंगर और बर्थडे गर्ल नेहा कक्कड़ का सफर दिलचस्प रहा है. अपने जीवन में संघर्ष की अवधि के बाद आज नेहा कक्कड़ फिल्म इंडस्ट्री की सफलता के शिखर पर पहुंच गई हैं. जहां वह एक गाने के लिए 10-15 लाख रुपये के बीच चार्ज करती हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन आइडल 12 के हर एपिसोड के लिए वो पांच लाख रुपये लेती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अपने गानों और इवेंट्स से हर महीने 30 लाख रुपये से ज्यादा कमाती हैं. हालांकि, बर्थडे गर्ल ने बचपन में काफी संघर्ष किया था.
View this post on Instagram
आज नेहा कक्कड़ बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नेहा कक्कड़ के पिता शुरुआत में ऋषिकेश में एक कॉलेज के बाहर समोसा बेचते थे. एक समय ऐसा भी था जब नेहा का पूरा परिवार एक कमरे में रहता था. जब नेहा कक्कड़ दिल्ली में शिफ्ट हुई तो वो अपने घर को चलाने के लिए जागरण में गाना गाया करती थी. नेहा कक्कड़ 16 साल की उम्र में एक दिन में कई जागरणों में भजन गाया करती थीं.
साल 2008 में नेहा कक्कड़ ने अपनी एक एलबम लॉन्च की थी जिसका नाम था ‘नेहा द रॉकस्टार’ इस एलबम से उन्हें पहचान मिली. साल 2014 में नेहा कक्कड़ के कई गाने हिट रहे. इनमें फिल्म ‘यारियां’ और ‘द शौकीन’ के गाने थे. नेहा कक्कड़ ने कई रीमिक्स गानों को अपनी अवाज दी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)