टीवी सिंगिंग शो इंडियन आइडल सोनी एंटरटेनमेंट में प्रासारित होता है. जहां सभी कंटेस्टेंट अपना सिंगिंग का टैलेंट दिखाते नज़र आते हैं. इस हफ्ते इंडियन आइडल के शो में राम नवमी स्पेशल एपिसोड होना है. जहां दर्शकों को आध्यात्मिकता का एहसास कराया जाएगा. इस स्पेशल शो में गेस्ट के रुप में योगा गुरु स्वामी रामदेव को बुलाया गया है जहां वो स्टेज पर अपने योगा से लोगों को हैरान करेंगे. ये तो बात हो गई आने वाले एपिसोड में क्या होने वाला है. लेकिन क्या आपने इस बात को गौर किया है कि नेहा कक्कड़ क्यों हमे अक्सर इमोशनस होती दिखाई देती हैं?






आपको बता दें, इस प्रश्न का सही जवाब ये है कि, नेहा कक्कड़ काफी इमोशनल इंसान हैं. वो किसी भी व्यक्ति की परेशानी को देखकर अपने आप से रिलेट कर बैठती हैं और उनकी आंखे अक्सर नम होती दिखाई देती हैं. कई बार तो हमने नेहा को लोगों की मदद करते हुए भी देखा है. इस हफ्ते के आने वाले एपिसोड में नेहा कक्कड़ को शो पर इमोशनल होते हुए देखा जा सकेगा.


नेहा कक्कड़ कहती हैं कि, 'मैं आने वाले इस शो को लेकर काफी उत्साहित हूं क्योंकि मुझे कभी रामलीला सुनने या देखने का मौका नहीं मिला. मैं बचपन से ही जागरण करने में काफी बिजी रहती थी जिसकी वजह से मैंने कभी रामलीला नहीं देखी और न ही मुझे मौका मिला देखने का. पहली बार मैं इस शो के जरिए रामलीला लाइव सुनूंगी.' नेहा कक्कड़ इस लिए आने वाले एपिसोड को लेकर काफी खुश भी हैं.