Nora के गाने पर डांस करते वक्त स्टेज पर गिर पड़ी थीं Neha Kakkar, Aditya Narayan भी थे साथ
एक पुरानी क्लिप वायरल हो रही है. जिसमें नेहा आदित्य के साथ 'दिलबर' गाने पर डांस करते हुए स्टेज पर दिखाई दे रही हैं और डांस करते वक्त आदित्य नेहा को गिरा देते है.

पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में जज की भूमिका निभा रही हैं. शो में एंकर का पार्ट आदित्य नारायण करते दिखाई दे रहे हैं. शो में आदित्य और नेहा कक्कड़ के साथ उनकी मस्ती लोगों का भरपूर मनोरंजन करती है. कोरोना संक्रमण के कारण आदित्य शो में दिखाई नहीं देते हैं. इसी बीच एक पुरानी क्लिप वायरल हो रही है. जिसमें नेहा आदित्य के साथ 'दिलबर' गाने पर डांस करते हुए स्टेज पर दिखाई दे रही हैं और डांस करते वक्त आदित्य नेहा को गिरा देते है.
.@VishalDadlani and @iAmNehaKakkar set the stage on fire! Watch #IndianIdol #DeshKiAwaaz, this weekend at 8 PM #IndianIdol11 @The_AnuMalik pic.twitter.com/3gWt6hLbiX
— sonytv (@SonyTV) November 8, 2019
आपको बता दें कि ये वीडियो इंडियन आइडल 11 सीजन का एक टीजर है, जिसे सोनी टीवी के जरिए शेयर किया गया था. वीडियो में नेहा कहती हैं कि चलो आदित्य आपका और मेरा एक डांस हो जाए. इसके बाद नेहा ने 'दिलबर' गाने पर जबरदस्त डांस किया. आदित्य उनकी नकल करते दिखाई देते हैं. आदित्य के कदमों को देखकर विशाल ददलानी और अनु मलिक हंसते-हंसते लोटपोट होते दिखाई देते है. अंत में आदित्य नेहा को डांस करते-करते स्टेज पर गिरा देते है.
View this post on Instagram
इंडियन आइडल 11 के दौरान दर्शकों को लगा कि नेहा और आदित्य एक रिश्ते में थे और उनकी शादी की खबरें भी आई थी. एक एपिसोड में दोनों के माता-पिता ने शादी के लिए मंजूरी भी दी थी. वैलेंटाइन डे के एक एपिसोड में दिखाया था कि दोनों की ये शादी वाली बात फेक है. कुछ दिनों बाद आदित्य और श्वेता के रिश्ते की खबरें मीडिया में सामने आईं थी और नेहा की शादी रोहनप्रीत से हो गई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

