पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में जज की भूमिका निभा रही हैं. शो में एंकर का पार्ट आदित्य नारायण करते दिखाई दे रहे हैं. शो में आदित्य और नेहा कक्कड़ के साथ उनकी मस्ती लोगों का भरपूर मनोरंजन करती है. कोरोना संक्रमण के कारण आदित्य शो में दिखाई नहीं देते हैं. इसी बीच एक पुरानी क्लिप वायरल हो रही है. जिसमें नेहा आदित्य के साथ 'दिलबर' गाने पर डांस करते हुए स्टेज पर दिखाई दे रही हैं और डांस करते वक्त आदित्य नेहा को गिरा देते है.






आपको बता दें कि ये वीडियो इंडियन आइडल 11 सीजन का एक टीजर है, जिसे सोनी टीवी के जरिए शेयर किया गया था. वीडियो में नेहा कहती हैं कि चलो आदित्य आपका और मेरा एक डांस हो जाए. इसके बाद नेहा ने 'दिलबर' गाने पर जबरदस्त डांस किया. आदित्य उनकी नकल करते दिखाई देते हैं. आदित्य के कदमों को देखकर विशाल ददलानी और अनु मलिक हंसते-हंसते लोटपोट होते दिखाई देते है. अंत में आदित्य नेहा को डांस करते-करते स्टेज पर गिरा देते है.






इंडियन आइडल 11 के दौरान दर्शकों को लगा कि नेहा और आदित्य एक रिश्ते में थे और उनकी शादी की खबरें भी आई थी. एक एपिसोड में दोनों के माता-पिता ने शादी के लिए मंजूरी भी दी थी. वैलेंटाइन डे के एक एपिसोड में दिखाया था कि दोनों की ये शादी वाली बात फेक है. कुछ दिनों बाद आदित्य और श्वेता के रिश्ते की खबरें मीडिया में सामने आईं थी और नेहा की शादी रोहनप्रीत से हो गई थी.