सिंगर नेहा कक्कड़ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए-नए पोस्ट शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर नेहा कक्कड़ ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो अपने भाई टोनी कक्कड़ के लिए एक तोहफा देती दिखाई दे रही हैं. नेहा ने टोनी कक्कड़ के लिए घर में ही क्रिकेट पिच तैयार करवा दी है. नेहा कक्कड़ का ये सरप्राइज देखकर टोनी कक्कड़ हैरान हो गए. आपको बता दें कि टोनी कक्कड़ को क्रिकेट का बहुत शौक है.





नेहा कक्कड़ ने इस फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘घर पर ही क्रिकेट पिच! काम प्रगति पर है. गिफ्ट कैसा लगा?  टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar). आपकी छोटी बहन नेहा.’ इस पोस्ट पर फैन्स के साथ-साथ कई सेलेब्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो को दो घंटे पहले शेयर किया गया था और इस वीडियो को अभी तक 5 लाथ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अगर आपको नेहा कक्कड़ की फैन फॉलोइंग के बारे में नहीं पता है तो आपको बता दें सिंगर के सोशल मीडिया पर 53.8 मिलियन फैन फॉलोइंग है. नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की ऐसी सिंगर हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग की संख्या करोड़ों में है.



वर्क फ्रंट की बात करें तो नेहा कक्कड़ इन दिनों इंडियन आइडल सीजन 12 में बतौर जज दिखाई दे रही हैं. कुछ दिनों पहले नेहा कक्कड़ का नया गाना सामने आया था जिसका नाम है 'मरजानेया' जिसे लोगों ने अपना खूब प्यार दिया. इस गाने में नेहा की सिंगिंग और रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला की केमिस्ट्री सबको बहुत ज्यादा पसंज आई. नेहा कक्कड़, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के इस गाने को सभी सितारों और लोगों का खूब प्यार मिला.