बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर नेहा कक्कड़ आज उस मुकाम पर खड़ी है जहां उनको हर बच्चा-बच्चा अच्छे से जानता है. नेहा कक्ड़ की बॉलीवुड फिल्मों के गानों से लेकर स्टेज शो तक भरपूर डिमांड देखी जाती है. लेकिन नेहा कक्कड़ का ये सफरनामा इतना असान नहीं था. हाल ही में नेहा कक्कड़ का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो इंडियन आइडल में अपना ऑडिशन देते दिखाई दे रही हैं. नेहा कक्कड़ ने खुद को भी बाकी कंटेस्टेंट की तरह लाइन में लगकर ऑडिशन देना पड़ा था.
नेहा कक्कड़ अपने इस पुराने वीडियो में लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करती हुई दिखाई दे रही हैं. इसी के साथ वीडियो की शुरुआत में नेहा कक्कड़ ये बताते हुई दिखाई दे रही हैं कि, ‘मैं 11वीं क्लास में पढ़ाई करती हूं और मैं इंडियन आइडल इसलिए बनना चाहती हूं कि लोग मुझे पहचाने.’ इसके बाद नेहा जजों के सामने परफॉर्म करती हैं. लेकिन नेहा का परफॉर्मेंस देखकर सारे जज नाराज हो जाते है. इस पुराने वीडियो को अभी तक 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
नेहा कक्कड़ का हाल ही में नया 'गले लगाना है (Gale Lagana Hai Song)' रिलीज हुआ है. नेहा कक्कड़ के इस गाने में निया शर्मा और शिविन नजर आए. 'गले लगाना है’ गाने को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. नेहा कक्ड़ सोशल मीडिया पर अपने पति रोहनप्रीत के साथ अक्सर फोटो और वीडियो शेयर करती दिखाई देती हैं.
ये भी पढ़ें-
चीन की अभिनेत्री Gao Liu को कॉस्मेटिक सर्जरी कराना पड़ा भारी, 61 हजार डॉलर का नुकसान हुआ
इस नए शो में नजर आएंगीं Sapna Choudhary, प्रोमो कर चुकी हैं शूट, जल्द दिखेगी पहली झलक