नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह पिछले कुछ समय से अपनी हरकतों से इंटरनेट का दिल जीत रहे हैं. दोनों ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ इंस्टाग्राम रील पर वीडियो बनाते हुए और लिप-सिंक करते हुए दिखाई दिए. क्लिप की शुरुआत रोहनप्रीत ने अपने हाथों को अपने सिर पर रखकर की और नेहा उनसे पूछती है क्या हुआ? जिसके जवाब में रोहनप्रीत कहते हैं ‘यार, सिरदर्द हो रहा है.’ फिर उसके बाद नेहा ये सवाल करती दिखाई देती हैं, ‘कहां पर.’ ये सवाल रोहनप्रीत को चौंका देता है. फिर उसके बाद दोनों हंसी के ठहाके लगाते नजर आते है.






वीडियो में नेहा कक्कड़ ने काले रंग की ड्रेस को कैरी किया हुआ और अपने नाखूनों को शेप देती दिखाई दे रही है. इसी के साथ रोहनप्रीत ने नीले रंग की स्वेटशर्ट और बेज पैंट पहन रखी है. वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘उन्होंने मुझे नहीं बताया कि उनके कहां पर सिरदर्द हो रहा है. इसमें मेरी क्या गलती है?’


रोहनप्रीत ने उसके कैप्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हाहाहाहा आई एम सॉरी बाबू. मेरी गलती है.’ नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ भी इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे है. हाल ही में नेहा ने अपने पति के साथ वेकेशन पर रहते हुए क्वालिटी टाइम बिताते हुए का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘स्वर्ग यहां है.’


वहीं नेहा कक्कड़ ने अप्रैल में अपनी छह महीने की शादी की सालगिरह के मौके पर अपने पति के साथ मस्ती वाली तस्वीरें शेयर की थी. साथ ही काफी इमोशनल नोट भी पोस्ट किया था. उन्होंने रोहनप्रीत को टैग करते हुए लिखा, ‘हर एक दिन वो मेरा दिल जीतता है. मैं हर दिन उनसे और प्यार करने लगी हूं. आप सच में सबसे अच्छे पति हो.’ बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत ने पिछले महीने अक्टूबर में शादी की थी. नेहा अपने हिट गानों के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती हैं.