Neha Kakkar ने शादी से पहले रखी थी एक शर्त, रोहनप्रीत को कहा- सोशल मीडिया पर करो उसे अनफॉलो
नेहा कक्कड़ इनदिनों रोहनप्रीत सिंह के साथ अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में दोनों का एक नया गाना रिलीज हुआ है.
![Neha Kakkar ने शादी से पहले रखी थी एक शर्त, रोहनप्रीत को कहा- सोशल मीडिया पर करो उसे अनफॉलो Neha Kakkar had laid a condition before marriage to Rohanpreet - unfollow him on social media Neha Kakkar ने शादी से पहले रखी थी एक शर्त, रोहनप्रीत को कहा- सोशल मीडिया पर करो उसे अनफॉलो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/13042732/neha-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह का नया गाना रिलीज हुआ है, ये गाना सोशल मीडिया पर काफा ट्रेंड कर रहा है. इस गाने के रिलीज होने से पहले नेहा कक्कड़ की बेबी बंप वाली फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. फिलहाल ये दोनों अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले दोनों कपिल शर्मा के शो में नज़र आए थे. कपिल के शो पर दोनों ने अपने रिलेशनशिप के बारे में कई राज खोले थे. इसी के साथ नेहा और रोहनप्रीत एक्स कॉलिंग गाने के पीछे की वजह बताई.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि कपिल शर्मा रोहनप्रीत सिंह से पूछते हैं कि, आपका एक गाना आया है, एक्स कॉलिंग इस गाने को बनाने की क्या असल वजह है? रोहनप्रीत इस सवाल पर नेहा कक्कड़ को देखकर शरमा जाते हैं और नेहा कहती हैं क्या हुआ. मैंने अनफॉलो करवा दिया और इन्होंने गाना बना लिया. नेहा की बात सुनकर कपिल कहते हैं, 'मैंने तो मजाक में पूछा था ये सच्ची स्टोरी थी कोई.’ नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत के इस गाने को इंस्टाग्राम पर प्रमोट किया था. कपिल शर्मा शो में नेहा कहती हैं कि इसके बाद से ही हमारे बीच बातें शुरू हो गई थीं.
View this post on Instagram
कपिल के शो में नेहा ने बताया कि रोहनप्रीत ने मुझसे कहा कि वो मुझे पसंद करते हैं. लेकिन मैं सिर्फ शादी करना चाहती थी. क्योकि मेरी उम्र थी शादी की तो अभी मुझे डेटिंग नहीं शादी करनी है. फिर अचानक एक दिन रोहनप्रीत ने कॉल किया और कहा कि नेहा मैं आपके बिना नहीं रह सकता और मैं आपसे शादी करना चाहता हूं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)