नेहा कक्कड़ उन सितारों में से एक हैं जिनका सिक्का सोशल मीडिया पर जमकर चलता है. उनकी कोई भी फोटोज हो या वीडियो हो, सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगती हैं. नेहा कक्कड़ न सिर्फ गाने के लिए बल्कि अपने डांस के लिए भी जानी जाती हैं. नेहा कक्कड़ देश के साथ-साथ विदेशों में भी लाइव कंसर्ट के माध्यम से लोगों का अपना दीवाना बना चुकी हैं.


हाल ही में नेहा का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो कनाडा में लाइव कंसर्ट करती दिखाई दे रही हैं. नेहा कक्कड़ का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. उनके इस कंसर्ट में हजारों की भीड़ जुटी हुई है.



नेहा कक्कड़ के इस थ्रोबैक वीडियो को यूट्यूब पर बड़े पैमाने पर देखा जा रहा है. पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड सिंगर नेहा को वीडियो में देखा जा सकता है कि वो लोगों के बीच लाइव कंसर्ट करती दिखाई रही है. इस वीडियो में नेहा ने नीले रंग की ड्रेस को कैरी किया हुआ है और नेहा की इस वीडियो को अभी तक 2.65 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. नेहा कक्कड़ का ये वीडियो साल 2017 का बताया जा रहा है.


वैसे भी नेहा कक्कड़ की सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. जिसके कारण उनके वीडियो जल्द ही वायरल हो जाते हैं. नेहा बॉलीवुड की एकमात्र सिंगर हैं, जिनके फॉलोअर्स की संख्या करोड़ों में है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 53.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो नेहा कक्कड़ इन दिनों इंडियन आइडल सीजन 12 में जज के रूप में दिखाई दे रही हैं. नेहा कक्कड़ पिछले 3 सीजन से 'इंडियन आइडल' को जज कर रही हैं.