बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों टीवी शो इंडियन आइडल 12 में दिखाई दे रही हैं. आए दिन वो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. पंजाबी सिंगर नेहा कक्कड़ की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. शेयर होते ही उनके वीडियो वायरल हो जाते हैं. वहीं, नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनका अंदाज देखने लायक है.






 


शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपने घर की कार पार्किंग एरिया में कार के बोनट पर पुश अप्स करते हुए नजर आ रही हैं. फैंस नेहा के इस वीडियो को काफी दिलचस्पी से देख रहे हैं. वहीं, इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, "अब समय आ गया है कि वजन कम किया जाए, जिसे मैंने लॉकडाउन में बढ़ाया है. अब ये देखना होगा कि मैं ये कर सकता हूं या नहीं."


नेहा के इस वीडियो पर रोहनप्रीत ने रोमांटिक अंदाज में कहा कि, ‘आप ये कर सकते हो. आप जानते हैं कि कुछ भी असंभव नहीं है, मेरी रानी.’ रोहन ने अपनी पत्नी नेहा कक्कड़ के लिए बहुत प्यार से ये कमेंट किया था. लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. आपको बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत सिंह ने 24 अक्टूबर 2020 को शादी की थी. दोनों ने लॉकडाउन के दौरान ही शादी की थी.