बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो हमेशा अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए नई पोस्ट शेयर करने में कोई कसर नहीं छोड़ती. नेहा कक्कड़ अपने इवेंट्स की कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती दिखाई देती हैं. हाल ही में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है जिसमें वो माता के जागरण में हाथ में माइक पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि नेहा कक्कड़ ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है.
नेहा कक्कड़ ने अपने संघर्ष का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया था. हाल ही में शेयर की गई फोटो में नेहा कक्कड़ छोटी उम्र में स्टेज पर गाना गाती दिखाई दे रही हैं. नेहा कक्कड़ की इस बचपन की तस्वीर में उनके भाई टोनी कक्कड़ भी स्टेज पर बैठे नजर आ रहे हैं. फैंस नेहा कक्कड़ की इस फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं. नेहा कक्कड़ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, 'मैंने चाल साल की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था. 16 साल की उम्र में सिर्फ मैं माता के भजन गाती थीं.' नेहा कक्कड़ की इस फोटो को अभी तक 17 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
वहीं नेहा कक्कड़ के इंस्टाग्राम पर 53.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो नेहा कक्कड़ इन दिनों इंडियन आइडल सीजन 12 में बतौर जज दिखाई दे रही हैं. हाल ही में नेहा कक्कड़ का नया गाना 'मरजानेया' भी रिलीज किया गया था. जिसमें नेहा की सिंगिंग और रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की केमिस्ट्री ने चार चांद लगा दिए.