सिंगर नेहा कक्कड़ ने एक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह के पेरेंट्स से पहली मुलाकात का है. इस वीडियो को देखने के बाद कहा जा रहा है कि ये रोका सेरेमनी का वीडियो है. इसमें नेहा और रोहनप्रीत ने एक-दूसरे का हाथ काफी मजबूती से पकड़ा हुआ है और बातचीत करते हुए मुस्करा रहे हैं. नेहा इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है.
नेहा कक्कड़ ने लिखा,"मैं इस दिन उनके पैरेंट्स और परिवार से मिली. लव यू रोहनप्रीत." इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग नेहा प्रीत भी लिखा. नेहा के इस वीडियो पर रोहनप्रीत ने कमेंट भी किया है. उन्होने लिखा,"आयईईई लव यू मोर नेहू." इसके अगले कमेंट में उन्होंने लिखा कि उसका हाथ थाम कर पूरी दुनिया मिल गई.
यहां देखिए नेहा कक्कड़ा का वीडियो-
रोहनप्रीत ने किया कमेंट
रोहनप्रीत ने लिखा,"आयईईई तू तो मेरी जिंदगी हे बंगी रे. मुझे तुमसे बहुत ज्यादा प्यार हो गया. मैं तुम्हें इस दिन का मतबल शब्दों में नहीं समझा सकता. तुम्हारा हाथ पकड़कर मुझे पूरी दुनिया मिल गई. अनंत के खत्म होने तक तुमसे प्यार करूंगा. मेरी रानी, मेरी सबकुछ." नेहा के इस वीडियो पोस्ट पर उनके फैंस भी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. दोनों की जोड़ी को लेकर भी लोग काफी तारीफें कर रहे हैं.
तस्वीर शेयर कर किया एलान
बता दें कि हाल ही में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे की साथ वाली तस्वीर शेयर करते हुए अपनी रिलेशनशिप और शादी का एलान किया था. तस्वीर को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा, "तुम मेरे हो रोहनप्रीत". इसके साथ ही नेहा के इस पोस्ट पर रोहनप्रीत ने कमेंट करते हुए लिखा, "बाबू लव यू सो मच मेरी जान. हां मैं सिर्फ तुम्हारा हूं. मेरी जिंदगी."
ये भी पढ़ें-