Neha kakkar New Song 2 Phone: अपनी मेहनत से नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने आज छोटी उम्र में ही बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. एक के बाद एक उनके कई वीडियो सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं. जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है. हाल ही में उनका ‘दिल को करार आया’ सॉन्ग रिलीज हुआ था और अब वो नया गाना 2 फोन (2 Phone) लेकर आई हैं. ये पंजाबी गाना खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं इसी गाने पर नेहा ने मजेदार रील बनाकर शेयर की है.
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) जब भी किसी गाने पर रील बनाती हैं तो उसमें शानदार एक्सप्रेशंस से दिल जीत लेती हैं. इस वीडियो में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है. नेहा कक्कड़ ने इस गाने पर जो रील बनाई है उसमें भी उनकी क्यूटमेस देखकर आप फिदा हो जाएंगे. इस गाने की ऑरिजिनल वीडियो की बात करें तो एक बार फिर इसमें अली गोनी और जैस्मिन भसीन नजर आ रहे हैं और दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है. दोनों की मीठी तीखी नोंक झोंक लोगों को खूब पसंद आ रही है.
इंडियन आइडल में नहीं दिखेंगीं नेहा कक्कड़
इंडियन आइडल 12 को जज कर रहीं नेहा कक्कड़ फिलहाल फिनाले का हिस्सा नहीं बनेंगी. पिछले कुछ एपिसोड्स से भी नेहा कक्कड़ शो से नदारद है. उनकी जगह शो में उनकी बहन सोनू कक्कड़ शो को जज करती नजर आ रही हैं. मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक नेहा कक्कड़ फिलहाल एक ब्रेक पर हैं. हाल ही में उनकी प्रेगनेंसी की खबरें खूब जोरों पर हैं. कहा जा रहा है कि नेहा प्रेगनेंट हैं और इसी वजह से इंडियन आइडल से दूर हैं. इस शो में सोनू कक्कड़ के साथ साथ हिमेश रेशमिया और अनु मलिक भी नजर आ रहे हैं. 15 अगस्त को शो का फिनाले है और देश का शानदार सिंगर उस दिल मिल जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Indian idol 12 के फिनाले में नहीं दिखाई देंगी Neha Kakkar, ये है खास वजह