बहन Sonu Kakkar संग जगराता में माता की भेटें गाती थीं Neha Kakkar, सिंगर का थ्रोबैक वीडियो वायरल
Bollywood: सिंगर बनने से पहले नेहा माता के जगराते में भी गाया करती थीं. वो भी अपनी बहन सोनू कक्कड़ के साथ. हाल ही में नेहा कक्कड़ का एक थ्रोबैक वीडियो(Neha Kakkar Throwback Video) वायरल हो रहा है.
![बहन Sonu Kakkar संग जगराता में माता की भेटें गाती थीं Neha Kakkar, सिंगर का थ्रोबैक वीडियो वायरल Neha Kakkar used to sing mata ki bhente in Jagrata with sister Sonu Kakkar, Throwback video viral बहन Sonu Kakkar संग जगराता में माता की भेटें गाती थीं Neha Kakkar, सिंगर का थ्रोबैक वीडियो वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/31145403/Neha-Kakkar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
करीब 14 सालों पहले नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) ने रियलिटी सिन्गिंग शो इंडियन आइडल(Indian Idol) में हिस्सा लिया था. और तब से आज तक उन्हें पीछे पलटकर देखने की जरुरत नहीं पड़ी है. वो शोहरत के उस मुकाम पर हैं जहां हर कोई पहुंचना चाहता है. खास बात ये है कि इस शो में वो बतौर कंटेस्टेंट सेलेक्ट तो हुई थीं लेकिन ज्यादा आगे तक नहीं जा सकी थीं बल्कि वो काफी शुरुआत में ही एलिमिनेट भी हो गई थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) बॉलीवुड में सिंगर बनने से पहले माता के जगराते में भी गाया करती थीं. वो भी अपनी बहन सोनू कक्कड़ के साथ. जी हां...हाल ही में नेहा कक्कड़ का एक थ्रोबैक वीडियो(Neha Kakkar Throwback Video) वायरल हो रहा है जिसमें वो कांगड़ा में हो रहे एक जागरण में गाती नज़र आ रही हैं.
बहन के साथ गाई थी माता की भेंट
ये वीडियो काफी पुराना है. जिसमें स्टेज पर नेहा और सोनू दोनों ही बहनें नज़र आ रही हैं. माता की भेंट की शुरुआत करती हैं सोनू कक्कड़ और नेहा उनका पूरा साथ दे रही हैं. वहीं नेहा इस वीडियो में एक नज़र में पहचानी भी नहीं जा रही हैं. बल्कि वो काफी हद तक अपनी बहन की तरह ही लग रही हैं. हम इस वीडियो को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे बस नेहा कक्कड़ और सोनू कक्कड़ की आवाज़ में माता का ये भजन सुनिए और खो जाइए मां की भक्ति में.
4 साल की उम्र से भजन गाना कर दिया था शुरु
आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ तब महज़ 4 साल की होंगी जब उन्होंने अपने भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू के साथ गाना शुरु किया था. शुरुआत में घर की आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए परिवार जगराते में गाया करता था. नेहा ने 16 साल की उम्र तक जगराते में माता के न जाने कितने भजन गए लेकिन 2004 में वो भाई के साथ मुंबई आ गईं. इसके दो साल बाद यानि 2006 में नेहा ने इंडियन आइडल में पार्टिसिपेट किया और यहां वो सेलेक्ट भी हो गईं लेकिन पहले ही एलिमिनेट हो गईं. लेकिन किस्मत में जो लिखा होता है वो मिल ही जाता है. आज नेहा इसी शो की जज हैं.
ये भी पढ़ेंः Superhit Scene: जब Harshad Mehta का गुरूर तोड़ने के लिए इस लड़की ने लगा दिया एड़ी-चोटी का जोर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)