बॉलीवुड की मशहूर पाश्र्वगायिका नेहा कक्कड़ के इंस्टाग्राम पर सदस्यों की संख्या इन दिनों तीन करोड़ से ज्यादा हो गई है. नेहा को इस वक्त इंस्टाग्राम पर 3.47 करोड़ लोग फॉलो कर रहे हैं. नेहा का इस पर कहना है कि दुनिया भर के इतने सारे लोगों द्वारा उनके काम को स्वीकार किए जाने के चलते वह काफी खुश हैं.


इस खुशी के बारे में अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए नेहा ने कहा, "यह दिल को छू लेने वाला है. मैं अपने प्रशंसकों के निस्वार्थ प्रेम के लिए उनकी आभारी हूं. मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि दुनिया भर से इतने सारे लोगों ने मेरे काम को स्वीकारा. इस तरह की सराहना मुझे संगीत के क्षेत्र में कुछ नया करने और अपने श्रोताओं को उनकी पसंदीदा गाने देने के लिए प्रेरित करती है."


नेहा ने आगे कहा, "पूरी दुनिया इस वक्त एक मुश्किल दौर से गुजर रही है और अगर इस परिस्थिति में मेरे गीतों से लोगों का मनोरंजन होता है, तो यह मेरे कुछ और ज्यादा करने का कारण बनेगा."


इन दिनों नेहा कक्कड़ अपनी बुलंदियों पर हैं. हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें नेहा के स्ट्रगल की पूरी जर्नी नजर आ रही थी. नेहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बचपन को याद करते हुए एक पुरानी तस्वीर साझा किया था. जिसमें नेहा ने अपने पुराने एक कमरे के घर और हाल ही में लिए अपने आलीशान बंगले की तस्वीर को शेयर किया था.


तस्वीर शेयर करते हुए नेहा ने लिखा इस पुराने एक कमरे के मकान में ही मेरा पूरा बचपन गुजरा है. कमरे में एक टेबल था जिसे मां ने किचन बना रखा था. यह घर भी हमारा नहीं था. हम किराए के मकान में रहते थें. दूसरी तस्वीर के बारे में नेहा ने लिखा यह बंगला अब हमारा है जिसमें मेरा पूरा परिवार रहता है. मैं अपने मम्मी-पापा को इसके लिए धन्यवाद देना चाहूंगी. उनके आशीर्वाद के बिना यह मुमकिन नहीं था.





नेहा का बंगला ऋषिकेश में है. आगे नेहा ने कहा मैं जब भी इस बंगले को देखती हूं इमोशनल हो जाती हूं. नेहा के घर को देखकर उनके संघर्ष का आप पता लगा सकते हैं.


नेहा 'मनाली ट्रांस', 'साकी साकी', 'दिलबर, आंख मारे', 'गर्मी' सहित और भी कई बेहतरीन गानों के लिए मशहूर हैं.


यहां पढ़ें


Coronavirus को मात देने के बाद अमेरिका वापस लौटे अभिनेता टॉम हैंक्स और रीटा विल्सन