Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में होने वाले हैं कई बड़े बदलाव, शो छोड़ रहे हैं कई एक्टर
दर्शकों का सबसे पसंदीदा टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि अब इस शो में नेहा मेहता नहीं दिखाई देंगी

दर्शकों का सबसे पसंदीदा टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि शो में 'अंजली मेहता' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता और 'रोशन सिंह सोढ़ी' का किरदार को निभाने वाले गुरचरण सिंह अब इस शो का हिस्सा नहीं रहेंगे. वहीं ये तो हम सभी जानते हैं कि हाल ही में इस शो में एक्टर राकेश बेदी ने हिस्सा लिया है.
आपको बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 12 सालों से दर्शकों को हंसा रहा है. इस शो में दिलीप जोशी 12 सालों से 'जेठालाल' का किरदार निभाकर फैंस के दिलों को जीत रहे हैं. वहीं दिशा वकानी द्वारा निभाया गया 'दया बेन' का किरदार दर्शकों को बेहद पसंद है. लेकिन कई सालों से दिशा इस शो का हिस्सा नहीं हैं लेकिन फैंस आज भी शो में उनकी एंट्री का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

