सौम्या टंडन की जगह शो का हिस्सा बनी नेहा पेंडसे को लेकर ना सिर्फ दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है बल्कि शो से अच्छी खासी फेम हासिल करने वाली शिल्पा शिंदे ने भी उनकी तारीफ की है. शिल्पा शिंदे दरअसल सबसे पहले शो में अंगूरी भाभी का मुख्य किरदार निभा चुकी हैं.


वहीं अब नेहा पेंडसे को सौम्या टंडन की जगह पर रिप्लेस किए जाने को लेकर शिल्पा शिंदे की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. शिल्पा शिंदे ने नेहा को इस किरदार के लिए परफेक्ट कहा है. वहीं शिल्पा शिंदे की तरफ से मिले इस प्यार भरे कमेंट को लेकर नेहा ने भी उनका आभार जताया है.


नेहा ने किया शिल्पा का शुक्रिया अदा


हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान नेहा पेंडसे ने शो में अपनी एंट्री को लेकर अपनी भावनाओं के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें इस शो का हिस्सा बनने में बेहद अच्छा फील हो रहा है. बिग बॉस-12 में प्रतिभागी रहीं नेहा पेंडसे ने ओटीटी प्लेटफॉर्म और न्यू एरा टीवी के बारे में भी अपनी प्रतिक्रिया दी.


इसके अलावा शिल्पा शिंदे की तरफ से की गई अपनी तारीफ को लेकर भी उन्होंने शुक्रिया किया है. शिल्पा शिंदे की तरफ से की तारीफ पर नेहा ने कहा कि ये सुनकर मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है और उम्मीद करती हूं कि भविष्य में मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा. ये मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी.


'भाभी जी घर पर है' में अनीता भाभी का रोल निभा रही है नेहा


भाभी जी घर पर हैं सीरियल की भारी फैन फॉलोइंग है. इस सीरियल के किरदारों को ना सिर्फ दर्शक खासा पसंद करते हैं बल्कि इसे रियल लाइफ से जोड़कर भी देखते हैं. हाल ही में अनीता भाभी का किरदार निभा रहीं सौम्या टंडन ने शो को अलविदा कह दिया है. जिसके बाद अब नेहा पेंडसे को अनीता भाभी के किरदार के लिए चुना गया है.


ये भी पढ़ें-


द कपिल शर्मा शो: सलमान खान ने किया सुनील ग्रोवर फोन?, शो में कर सकते हैं वापसी


रणवीर शौरी से ट्विटर ट्रोल ने कहा- शायद कोंकणा सही थीं जब उन्होंने आपको छोड़ा