अभिनेत्री नेहा पेंडसे(Neha Pendse) अब भाबीजी घर पर हैं(Bhabiji Ghar Par Hain) का हिस्सा बन चुकी हैं. वो सौम्या टंडन(Saumya Tondon) की जगह लेकर अब नई गौरी मेम के रूप में नज़र आने वाली हैं. लेकिन जिस दिन से इस रोल के लिए उनके नाम की घोषणा हुई है तभी से वो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में हैं. अब उन्होंने खुद बताया है कि आखिरकार वो इस रोल को क्यों करना चाहती थीं. और इसके पीछे कारण क्या थे. 


करना चाहती थीं यूपी बेस्ड शो



एक्ट्रेस की मानें तो वो हमेशा से ही एक ऐसा शो करना चाहती थीं जिसमें उन्हें यूपी की लैंग्वेज में कॉमेडी करने का मौका मिल सके. और भाबीजी घर पर हैं सीरीयल यूपी की पृष्ठभूमि पर ही आधारित है इसमें कानपुर के मोहल्ले की कहानी दिखाई गई है. इसीलिए नेहा इस शो का हिस्सा बनना चाहती थीं. इसके अलावा कारण ये भी था कि उन्हें कुछ अलग भी करना था और इसीलिए उन्होंने इस कॉमेडी शो को चुना. 

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी करियर की शुरुआत

नेहा पेंडसे एक्टिंग के क्षेत्र में कई सालों से जुड़ी हैं. वो 10 साल की रही होंगी जब उन्होंने एक्टिंग शुरु की बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस और आज वो छोटे व बड़े दोनों पर्दों पर समान रूप से सक्रिय हैं. वो कई फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं. उन्होंने 1999 में प्यार कोई खेल नहीं से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. और बीते साल वो सूरज पे मंगल भारी में भी नज़र आई हैं. 

शो में बनीं गौरी मेम



नेहा ने शो की शूटिंग भी शुरु कर दी है. उनका सेट पर ज़ोरदार स्वागत हुआ वो भी केक काटकर. सोशल मीडिया पर उनके शूट के पहले दिन की तस्वीर भी वायरल हो रही है. नेहा ने शो में सौम्या टंडन की जगह ली हैं जिन्होंने अगस्त में ही शो को अलविदा कह दिया था.  

ये भी पढ़ें : पहली ही फिल्म से छा चुकी हैं Alaya F, इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक हर आउटफिट में बड़ी हीरोईनों को देती हैं टक्कर