Bhabi ji Ghar Par Hain News: भाबीजी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) में मनोरंजन की डोज बढ़ाने के लिए मेकर्स ने पूरा इंतजाम कर लिया है. यही कारण है कि अब शो में नया किरदार जोड़ा जा रहा है. खास बात ये है कि इस किरदार को कोई और नहीं बल्कि नेहा पेंडसे (Neha Pendse) निभाती हुईं नजर आएंगीं. जी हां... नेहा पेंडसे (Neha Pendse) को एक ही शो में दो किरदार निभाने का मौका मिल रहा है और वो इस मौके को पाकर बहुत ही खुश हैं. अब ये कैसे होगा ये भी आपको विस्तार से बता देते हैं.


अनीता भाबी के अंदर घुसेगी आत्मा
सौम्या टंडन के जाने के बाद अब शो में अनीता भाबी का रोल नेहा पेंडसे निभा रही हैं और अब फैंस उन्हें इस रोल में पसंद भी कर रहे हैं. लेकिन शो को बेहतर बनाने के लिए और भी बदलाव जरूरी है. लिहाजा शो में एक और किरदार की एंट्री हो रही हैं और उस किरदार का नाम है छवि झोलकर. ये एक महाराष्ट्रियर किरदार होगा, जिसे नेहा पेंडसे निभाती हुईं दिखेंगीं. जी हां... एक तरफ होगी मॉर्डन, स्टाइलिश अनीता भाबी तो दूसरी तरफ मराठी मुलगी छवि झोलकर. एक ही शो में दो अलग-अलग किरदार निभाना चुनौतियों से भरा होने वाला है लेकिन फिर भी नेहा इस रोल को पाकर काफी खुश हैं. दरअसल, होगा ये कि छवि एक आत्मा होगी जो अनीता भाबी के शरीर में घुस जाएगी. ऐसे में कभी वो अनीता भाबी बनेंगी तो कभी पूरी तरह बन जाएगी छवि.


रोल को लेकर खुश हैं नेहा पेंडसे
आमतौर पर किसी भी एक्ट्रेस के लिए एक साथ एक समय पर दो किरदार निभाना काफी कठिन होता है लेकिन नेहा पेंडसे इस चुनौती को पाकर काफी खुश हैं. नेहा के मुताबिक भले ही शो चुनौतियों से भरा है लेकिन ये काफी रोमांच से भी भरा है. खासतौर से महाराष्ट्रियन डांसर के किरदर को निभाकर नेहा काफी खुश हैं. उनके मुताबिक इसे करने में उन्हें और भी मजा आने वाला है. नेहा शो में अब लावणी करती हुईं दिखाई देंगीं.


ये भी पढ़ेंः Rekha ने सबके सामने किया कुबूल 'अमित मेरा प्यार है', Madhuri Dixit ने निभाया Jaya Bachchan का किरदार


ये भी पढ़ेंः Baby Sara: बुआ ने तोड़ी कसमें, भतीजी सारा अली खान की बचपन की फोटो शेयर की, आप भी देखें बेबी सारा की क्यूट फोटो