Bhabi Ji Ghar Par Hain: बात आज कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) की जिसके हाल ही में 1700 एपिसोड्स पूरे हुए हैं. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक कैरेक्टर देखने को मिलते हैं जिनमें मनमोहन तिवारी बने रोहिताश्व गौड़ (Rohitash Gaud), अंगूरी भाभी बनीं शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre), गोरी मैम या कहें अनीता भाभी बनीं नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) और विभूति नारायण मिश्रा बने आसिफ शेख (Aasif Sheikh) आदि शामिल हैं.


बहरहाल, आज हम बात नेहा पेंडसे की करने वाले हैं जो छोटे और बड़े पर्दे दोनों जगहों पर नजर आ चुकी हैं. आपको बता दें कि नेहा ने ‘भाबी जी घर पर हैं’ में सौम्या टंडन (Saumya Tandon) को रिप्लेस किया था. सौम्या ही वो एक्ट्रेस थीं जिन्होंने गोरी मैम के किरदार को घर-घर में फेमस किया था.




सौम्या इस टीवी सीरियल से लंबे अरसे तक जुड़ी रहीं थीं और उनके यह सीरियल छोड़ने के बाद मेकर्स बतौर रिप्लेसमेंट नेहा को लेकर आए थे तो क्या दर्शकों ने नेहा को गोरी मैम के रोल में स्वीकार कर लिया है? 




 
इस सवाल के जवाब में नेहा कहती हैं, ‘शुरुआत में मुझे अनीता भाभी के रोल में कम ही लोग पसंद करते थे, टीवी देखना एक हैबिट है, यदि आप पांच सालों तक एक ही कलाकार को एक रोल में देख रहे हैं फिर अचानक एक दिन कोई और कलाकार उस रोल को निभाने लगे तो एकदम से माइंडसेट बदलना आसान नहीं होता है. मैं पिछले 10 महीने से इस सीरियल में लगातार दिखाई दे रहीं हूं और मुझे लगता है कि अब दर्शकों के माइंडसेट में भी थोड़ा शिफ्ट आया है, धीरे-धीरे लोग मुझे एक्सेप्ट कर रहे हैं’.


20 साल की उम्र में ऐसी दिखती थीं Bhabiji Ghar Par Hain की अम्माजी, वायरल हुई फोटो तो कही ये बात


Bhabiji Ghar Par Hain: डिप्रेशन की वजह से बढ़ा वजन वरना कभी अनीता भाभी जी जितनी ही खूबसूरत थीं अम्मा जी