टीवी के पॉपुलर शो 'भाबी जी घर पर हैं' फेम नेहा पेंडसे ने एक्टिंग की दुनिया में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कदम रखा. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड, टॉलीवुड और मराठी सिनेमा में काम किया. इसके साथ-साथ उन्होंने कई टीवी शो में काम किया. वह 'भाबी जी घर पर हैं' में एंट्री लेने के बाद अपने किरदार को लेकर ट्रोल हुईं थी. इसके बाद वह हाल में अपने पति शार्दुल बायस के वजन और दो बार हुए तलाक को लेकर ट्रोल हुई हैं.


नेहा पेंडसे ने इस पर ट्रोलर्स को खूब लताड़ लगाई है. उन्होंने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा,"मुझे लगता है कि कुछ लोग मेरे हिम्मत से नफरत करते हैं. मुझे लगता है कि लोगों इसे पचा नहीं पा रहे हैं. लोगों को लगता है कि उसने हिम्मत कैसे की. ऐसा वो कैसे कर सकती है. उसके पैरेंट्स ने उसे ऐसा करने की परमिशन कैसे दे दी क्योंकि हमें ऐसा प्रिविलेज नहीं मिल रहा है. ये लड़ाई इससे भी बड़ी है. "


अचानक से शुरू हुआ ट्रोल होना


नेहा ने कहा,"मैंने इस इंडस्ट्री काफी सालों से काम कर रही हूं, लेकिन कभी निजी वजहों से ट्रोल नहीं हुई. इसकी शुरुआत अचानक से हुई और मेरी नेगेटिव पब्लिसिटी होने लगी. शुरुआत में अपने आप से पूछती की मैंने क्या गलत किया. काफी सोचने के बाद मुझे महसूस हुआ कि वो मुझसे नफरत इसलिए करते हैं क्योंकि वो ऐसा नहीं कर सकते."





फिट पति से शादी क्यों नहीं की?


नेहा ने आगे कहा,"मैंने एक तलाकशुदा शख्स से शादी. नेहा फिट है लेकिन उनका पति फिट नहीं है. उसने एक फिट पति से शादी क्यों नहीं की? मेरा कहना का मतलब है कि किसी फिट आदमी से शादी करना ही प्रक्रिया नहीं है. ट्रोलर्स की सोच बहुत ही छोटी है. "





पति की तीसरी पत्नी हैं नेहा पेंडसे


नेहा पति के दो तलाक होने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा,"लोगों के ट्रोल करने से मुझे लगा कि मैंने बहुत गलत कर दिया है. मेरे पैरेंट्स बहुत अच्छे हैं. उन्होंने कहा कि नेहा तुम्हारी लाइफ है, तुम फैसला करो. मैं शुरुआत में थोड़ी परेशान थी कि वह तलाकशुदा हैं तो मुझे उनसे कैसे शादी करना चाहिए. मैं एक ऐसे शख्स से शादी करने जा रही हूं, जिसका दो बार तलाक हो चुका है. लेकिन अब मैं इसमें कोई बुराई या स्टिगमा नहीं देखती."


ये भी पढ़ें-


कोरोना पॉजिटिव सतीश कौशिक की हालत बिगड़ी, घर में क्वारंटीन के बाद हुए अस्पताल में भर्ती


Salman Khan ने स्पेशल किड्स के साथ किया जमकर डांस, वायरल हो रही एक्टर की थ्रो बैक Video