Neil-Aishwarya Wedding: Gum Hai Kisikey Pyaar Mein फेम Neil Bhatt और Aishwarya Sharma इस दिन लेंगे सात फेरे, प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू
Neil Bhatt And Aishwarya Sharma Wedding Date: छोटे पर्दे के पॉपुलर कपल नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस क्यूट कपल की शादी की डेट सामने आ चुकी है.
Gum Hai Kisikey Pyaar Mein Fame Neil Bhatt And Aishwarya Sharma Wedding Date: टीवी शो गुम हैं किसी के प्यार में (Gum Hai Kisiky Pyaar Mein) लीड रोल में नजर आ रहे नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा (Neil Bhatt And Aishwarya Sharma) असल जिंदगी में एक दूसरे के संग जल्द ही सात फेरे लेने जा रहे हैं. करीब एक साल पहले इस कपल ने सगाई कर ली थी. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इन लोगों ने इस खुशखबरी को फैंस से साझा किया था. तब से ही फैंस ये जानने के लिए बेताब थे कि आखिर रील लाइफ के ये लवर कब असल जिंदगी में पति पत्नी बनेंगे. फैंस का ये इंतजार अब खत्म होने जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस कपल की शादी की तारीख भी सामने आ चुकी है. कहा जा रहा है कि 30 नवंबर को नील और ऐश्वर्या (Neil And Aishwarya) हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे. इतनी ही नहीं बल्कि टीवी के क्यूट कपल माने जाने वाले इन स्टार्स ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी है. रिपोर्ट की मानें तो ये दोनों मध्य प्रदेश के उज्जैन में शादी करने वाले हैं. जिसके लिए जल्द ही मुंबई से दोनों निकल जाएंगे. ये कपल शादी के बाद मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार 2 दिसंबर को ये स्टार कपल मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देगा. जिसमें टीवी जगत के कई सेलेब्स शामिल होंगे.
View this post on Instagram
इसी बीच ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने बीती रात अपने खास दोस्तों के संग बैचलर पार्टी की थी. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. वायरल फोटो-वीडियो में ऐश्वर्या दोस्तों संग खूब मस्ती करती हुई नजर आई थीं और केक कटिंग भी किया था. गुम है किसी के प्यार शो में नील और ऐश्वर्या देवर-भआभी की भूमिका में नजर आ रहे हैं. शादी से पहले ये एक-दूसरे से प्यार करते थे.
ये भी पढ़ें..
Kareena Kapoor से शादी करने से पहले Saif Ali Khan ने Amrita Singh को नोट लिख कही थी बड़ी बात
India's Best Dancer 2: 'गोरिया चुराना मेरा जिया' पर Malaika Arora ने दिखाए धांसू डांस मूव्स