फिल्म बाहुबली से लेकर बाहुबली 2 की चर्चाएं आज भी होते दिखती हैं. ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रह चुकी बाहुबली 2 को पूरे 5 साल हो गये हैं. फिल्म की सक्सेस को देख और लोगों में फिल्म को लेकर लगातार बनी इस दिलचस्पी को देख मेकर्स ने कुछ समय पहले बाहुबली के एक और प्रोजेकट पर काम करने का फैसला लिया था.
नेटफ्लिक्स को नहीं आया पसंद ये वर्जन
मेकर्स ने बताया था कि वो अब 'बाहुबली: द बिगनिंग' से पहले की कहानी को दर्शकों के सामने रखेगें. इस प्रोजेक्ट में माहिष्मती राज की महामारी शिवगामी की जिंदगी की शुरुआत की कहानी को दिखाया जाएगा. खबर के मुताबिक इस प्रोजेक्ट को फिल्म के तौर पर नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स सीरीज के रूप में तैयार किया जाना था जिसकी शूटिंग काफी हद तक पूरी की जा चुकी थी.
100 करोड़ रुपये हुए बरबाद
वहीं, अब जो बड़ी और चौंकाने वाली खबर आ रही है वो ये कि, नेटफ्लिक्स को बाहुबली: द बिगनिंग का बनाया हुआ वर्जन बिल्कुल पंसद नहीं आया. नेटफ्लिक्स ने इसे पूरी तरह स्क्रैप कर दिया है. जिसके चलते अब तक इस प्रोजेक्ट में खर्च हुए 100 करोड़ रुपये पूरी तरह बरबाद हो गए. वहीं, अब निर्माताओं ने इस प्रोजेक्ट को दोबारा बनाने का फैसला लिया है.
200 करोड़ रुपये का बजट लिया गया अब
खबरो के मुताबिक, नेटफ्लिकस ने अब इस प्रोजेक्ट में अपना बजट डबल कर दिया है. यानी कि, अब इस प्रोजेक्ट में 200 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे और बारिकी से इस कहानी पर काम किया जाएगा. आपको बता दें, इस 9 एपिसोड की वेब सिरीज को एसएस राजामौली और नेटफ्लिक्स मिलकर बना रहे हैं. इस फिल्म को पूरी तरह नये रूप में शूट किया जाएगा. वहीं, अभी इस बात की जानकारी साफ नहीं है कि मृणाल ठाकुर को इस री-शूट वर्जन का हिस्सा बनाया जाएगा या नहीं.