Netflix Website: Netflix लवर्स के लिए Good News, पॉपुलर फिल्म और सिरीज नहीं होंगी 'Miss', कंपनी ने लॉन्च की खास वेबसाइट
Netflix Launches New Website: अगर आप भी नेटफ्लिक्स पर फिल्में या सिरीज देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. नेटफ्लिक्स बहुत जल्द वेबसाइट लेकर आ रहा है. जानें इसमें क्या है खास?
Netflix Launches New Website: कुछ सालों पहले तक फिल्मों के लिए इंडियन ऑडिएंस थिएटर तक जाया करती थी, लेकिन फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म के शुरू होने से एक क्रांति जरूर आई है और ये कितनी फायदेमंद है, ये साबित हुआ कोविड महामारी के समय. जब दुनिया भर में लॉकडाउन लगा था. लोग घरों में कैद थे. ऐसी सिचुएशन में ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सबका ध्यान खींचा. अब चाहे शहर हो या गांव, नेटफ्लिक्स के बारे में सबको पता है. क्योंकि यहां हर तरह का कंटेंट मिलता है. अगर आप भी नेटफ्लिक्स पर फिल्में या सिरीज देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. नेटफ्लिक्स बहुत जल्द वेबसाइट लेकर आ रहा है.
नेटफ्लिक्स ने एक नई वेबसाइट लॉन्च की है जहां कंपनी हर हफ्ते सबसे अधिक देखे गए शोज की जानकारी देगी. नेटफ्लिक्स ने पहले भी कहा था कि कंपनी अपनी दो मिनट, व्यूविंग टाइम मेट्रिक को रैंक टॉप व्यू टाइटल में बदलेगी जो बताएगा कि कितने घंटों तक इस कंटेंट को देखा गया है.
आसान भाषा में समझें तो इसमें आपको हर हफ्ते की ट्रेंडिंग लिस्ट मिल जाएगी. उदाहरण के लिए, अगर आप किसी एक एपिसोड में किसी सीन को बार-बार देखते हैं, तो वो उस सीजन के कुल देखे जाने के घंटों में जुड़ जाएगा. नेटफ्लिक्स ने इसमें फिल्म्स (अंग्रेजी), फिल्म्स (गैर-अंग्रेजी), टीवी (अंग्रेजी), और टीवी (गैर-अंग्रेजी) सेक्शन बना रखे है. जिसमें सबसे ज्यादा पॉपुलर सिरीज और फिल्मों को दिखाया जाएगा. मतलब अब ढूंढने की जरुरत नहीं. क्योंकि वेबसाइट के सेलेक्टेड सेक्शन में आपको पता चल जाएगा कि आप कौन सी सीरिज या फिल्म देख सकते हैं.