Netflix Squid Game: Netflix के Squid Game की दुनिया में मची धूम, 1 महीने में आए 11 करोड़ से ज्यादा व्यूज
Squid Game Web Series: दुनियाभर में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज Squid Game को खूब पसंद किया जा रहा है. इस सीरीज ने पॉपुलैरिटी के मामले में अब तक कई रिकॉर्ड्स को भी पछाड़ दिया है.

Squid Game Web Series: नेटफ्लिक्स पर आए दिन एक से बढ़कर एक दमदार वेब सीरीज देखने को मिलती हैं. हाल ही में एक वेब सीरीज को लॉन्च किया गया, जिसने कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है. वह वेब सीरीज कोई और नहीं बल्कि साउथ कोरिया की नेटफ्लिक्स ओरिजिनल वेब सीरीज Squid Game है. दुनियाभर में इस वेब सीरीज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस सीरीज ने पॉपुलैरिटी के मामले में कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. ट्विटर हैंडल पर नेटफ्लिक्स ने पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है. नेटफ्लिक्स के अनुसार साउथ कोरिया की Squid Game अब तक की सबसे बड़ी सीरीज लॉन्च मानी जा रही है.
रिलीज होते ही इस कोरियाई शो को एक महीने के अंदर 11 करोड़ 10 लाख व्यूज मिल चुके हैं. इसे अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड माना जा रहा है. इस सीरीज ने नेटफ्लिक्स की एक और वेब सीरीज ब्रिजर्टन को व्यूज में मामले में पछाड़ दिया है. ब्रिजटर्न वेब सीरीज को महज 28 दिनों में 82 मिलियन दर्शकों ने देखा था. नेटफ्लिक्स के Squid Game का प्रीमियर 17 सितंबर को हुआ था. अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज पर नेटफ्लिक्स ने इस बारे में बताया है. अब तक 11 करोड़ 10 लाख लोग Squid Game सीरीज को देख चुके हैं.
Squid Game has officially reached 111 million fans — making it our biggest series launch ever! pic.twitter.com/SW3FJ42Qsn
— Netflix (@netflix) October 12, 2021
ये नेटफ्लिक्स ओरिजिनल की अभी तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बन चुकी है. ये वेब सीरीज 9 एपिसोड की है. इस सीरीज में 456 लोगों के एक ग्रुप को कोरियाई गेम में भाग लेते दिखाया गया है. ये लोग कर्ज में डूबे होते हैं. कोरियाई बच्चों के खेल पर ये गेम आधारित रहती है. गेम में भाग लेने के लिए इन लोगों को पैसों का लालच देते हैं. उसके बाद सभी लोगों को गेम में मार दिया जाता है. हालांकि जो इंसान गेम को जीतता है उसे 38.7 मिलियन डॉलर मिलते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

