Netflix ने लिखा Lota Factory, तो फैंस ने Squid Game को बना दिया Liquid Game और Money Heist को Honey Heist... जानिए क्यों?
Netflix Game And Twitter Users: आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म भी इसी फॉर्म में चल रहा है. लगता है स्क्विड गेम का असर हो गया है, तभी तो ट्विटर पर नेटफ्लिक्स इंडिया ने खुद का एक गेम शुरू कर दिया.
Netflix Game And Twitter Users: पागलपंती भी जरूरी है...आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म भी इसी फॉर्म में चल रहा है. लगता है स्क्विड गेम का असर हो गया है, तभी तो ट्विटर पर नेटफ्लिक्स इंडिया ने खुद का एक गेम शुरू कर दिया. नेटफ्लिक्स ने ट्विट किया- ''टाइटल को बर्बाद करने के लिए उसमें से एक लेटर हटाएं या फिर जोड़े. हमसे शुरुआत करते है- लोटा फैक्ट्री.'' नेटफ्लिक्स ने कोटा फैक्ट्री से 'K' को रिप्लेस कर 'L' ऐड कर ये गेम शुरू किया, जिसके बाद ट्विटर पर ऐसे ट्विट्स की बाढ़ आ गई. चलिए देखते है किसने क्या क्या रिप्लाई किया.
Add/replace a letter to ruin a title.
— Netflix India (@NetflixIndia) November 8, 2021
We’ll start - Lota Factory.
नेटफ्लिक्स के शुरू किए इस गेम में भाग लेते हुए एक ट्विटर यूजर ने स्क्विड गेम का नाम बिगाड़ते हुए लिखा- 'लिक्विड गेम' (Liquid Game).
Liquid game
— v. (@149in44) November 8, 2021
एक और यूजर ने कंपनी के इस ट्विट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- 'टैक्स एजुकेशन' (Tax Education). यूजर ने नेटफ्लिक्स पर आई सिरीज सेक्स एजुकेशन का नाम बिगाड़ते हुए टैक्स एजुकेशन किया था.
Tax education
— Anubhav Bhargava (@anubhavsb) November 8, 2021
वहीं एक और नेटीजेन ने तो कमाल ही कर दिया, नेटफ्लिक्स पर पॉपुलर सिरीज 'मनी हाइस्ट' (Money Heist) का नाम बिगाड़ते हुए लिखा - 'हनी हाइस्ट' (Honey Heist).
Honey heist pic.twitter.com/MLTSM33MKo
— VB (@goldeeindia) November 9, 2021
वही इस गेम को जारी रखते हुए किसी ने सेक्रेड गेम्स को सेक्रेड नेम्स में कंवर्ट किया, तो किसी ने स्ट्रेंजर थिंग्स को स्ट्रॉन्गर थिंग्स में बदल दिया. एक यूजर ने तो अपने दिमाग पर ज्यादा जोर देते हुए कई सारे नाम सजेस्ट कर दिए. जैसे - ब्रेकिंग बाल्ड (नेटफ्लिक्स पर ये ब्रेकिंग बैड नाम से है), हाउस ऑफ वार्ड्स (नेटफ्लिक्स पर ये हाउस पर कार्ड्स नाम से है), सेक्रेड लेम्स (नेटफ्लिक्स पर ये सेक्रेड गेम्स नाम से है).
breaking bald,
— Kiran (@tweetsbyhk) November 8, 2021
house of wards,
better call soul,
13 treasons why,
minehunter,
sacred lames
वही एक ट्विटर यूजर ने तो क्रिएटिविटी की हदें पार करते हुए पॉपुलर अमेरिकन शो फ्रेंड्स के कैरक्टर चैंडलर बिंग्स की क्लिप लगाकर लिखा- 'Little Bings' (लिटिल बिंग्स). बता दें ये नेटफ्लिक्स की ही सिरीज लिटिल थिंग्स के नाम को बदलकर बनाया गया था. जिसे ट्विटर पर लोगों के खूब रिएक्शन मिलें.
Little Bings💔 pic.twitter.com/FoHgGO0ZJU
— Protamine Sulphate (@Pratik_Gundre) November 8, 2021
इसी तरह और भी कई फिल्मों और सिरीज को फैंस ने गेम में अपने हिसाब से बदला. जो कि काफी मजेदार था. नेटफ्लिक्स ने यूजर्स के रिप्लाई पर रिस्पॉन्स भी किया. फिलहाल ये ट्विट्स और मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल है.