Netflix Game And Twitter Users: पागलपंती भी जरूरी है...आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म भी इसी फॉर्म में चल रहा है. लगता है स्क्विड गेम का असर हो गया है, तभी तो ट्विटर पर नेटफ्लिक्स इंडिया ने खुद का एक गेम शुरू कर दिया. नेटफ्लिक्स ने ट्विट किया- ''टाइटल को बर्बाद करने के लिए उसमें से एक लेटर हटाएं या फिर जोड़े. हमसे शुरुआत करते है- लोटा फैक्ट्री.'' नेटफ्लिक्स ने कोटा फैक्ट्री से 'K' को रिप्लेस कर 'L' ऐड कर ये गेम शुरू किया, जिसके बाद ट्विटर पर ऐसे ट्विट्स की बाढ़ आ गई. चलिए देखते है किसने क्या क्या रिप्लाई किया. 






नेटफ्लिक्स के शुरू किए इस गेम में भाग लेते हुए एक ट्विटर यूजर ने स्क्विड गेम का नाम बिगाड़ते हुए लिखा- 'लिक्विड गेम' (Liquid Game). 






एक और यूजर ने कंपनी के इस ट्विट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- 'टैक्स एजुकेशन' (Tax Education). यूजर ने नेटफ्लिक्स पर आई सिरीज सेक्स एजुकेशन का नाम बिगाड़ते हुए टैक्स एजुकेशन किया था. 






वहीं एक और नेटीजेन ने तो कमाल ही कर दिया, नेटफ्लिक्स पर पॉपुलर सिरीज 'मनी हाइस्ट' (Money Heist) का नाम बिगाड़ते हुए लिखा - 'हनी हाइस्ट' (Honey Heist).






वही इस गेम को जारी रखते हुए किसी ने सेक्रेड गेम्स को सेक्रेड नेम्स में कंवर्ट किया, तो किसी ने स्ट्रेंजर थिंग्स को स्ट्रॉन्गर थिंग्स में बदल दिया. एक यूजर ने तो अपने दिमाग पर ज्यादा जोर देते हुए कई सारे नाम सजेस्ट कर दिए. जैसे - ब्रेकिंग बाल्ड (नेटफ्लिक्स पर ये ब्रेकिंग बैड नाम से है), हाउस ऑफ वार्ड्स (नेटफ्लिक्स पर ये हाउस पर कार्ड्स नाम से है), सेक्रेड लेम्स (नेटफ्लिक्स पर ये सेक्रेड गेम्स नाम से है). 






वही एक ट्विटर यूजर ने तो क्रिएटिविटी की हदें पार करते हुए पॉपुलर अमेरिकन शो फ्रेंड्स के कैरक्टर चैंडलर बिंग्स की क्लिप लगाकर लिखा- 'Little Bings' (लिटिल बिंग्स). बता दें ये नेटफ्लिक्स की ही सिरीज लिटिल थिंग्स के नाम को बदलकर बनाया गया था. जिसे ट्विटर पर लोगों के खूब रिएक्शन मिलें. 






इसी तरह और भी कई फिल्मों और सिरीज को फैंस ने गेम में अपने हिसाब से बदला. जो कि काफी मजेदार था. नेटफ्लिक्स ने यूजर्स के रिप्लाई पर रिस्पॉन्स भी किया. फिलहाल ये ट्विट्स और मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल है. 


Kangana Ranaut Wedding Plan: क्या Kangana Ranaut को मिल गया है सपनों का राजकुमार? एक्ट्रेस ने कहा- जल्द सबको पता चलेगा


Padma Awards 2021: आखिर पद्म अवॉर्ड सेरेमनी में Karan Johar को क्यों खोज रही थी Kangana Ranaut? अगर मुलाकात होती तो करती ये काम