(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Netfilx ने Baahubali: Before the Beginning को लेकर बनाया नया प्लान, 200 करोड़ रुपये होंगे खर्च
नेटफ्लिक्स ने बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग सीरीज को लेकर नया प्लान बनाया है. लेकिन ये अभी तक पूरी नहीं हो पायी है. नेटफ्लिक्स इस पर लगभग 200 करोड़ रुपये का खर्चा किया जाएगा.
ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 2 ने रिलीज के 5 साल पूरे कर लिए हैं. अब तक इस फिल्म के चर्चे जारी हैं. इस फिल्म की बंपर सफलता को देखते हुए मेकर्स ने एक और प्रोजेक्ट 'बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग' की प्लानिंग की थी. इसमें बाहुबली: द बिगिनिंग से पहले की एक कहानी भी है. जिसमें महिष्मती राज महारानी शिवगामी के जीवन की शुरुआत की कहानी निर्माता दर्शकों को दिखाने की तैयारी कर रही हैं. इस मेगा प्रोजेक्ट का निर्माण नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज के तौर पर होना था. इसके लिए मेकर्स ने काफी मेहनत की और वेब प्रोजेक्ट की शूटिंग काफी हद तक पूरी की.
नेटफ्लिक्स की इस सीरीज का ऐलान काफी समय पहले हुआ था. नेटफ्लिक्स ने बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग सीरीज को लेकर नया प्लान बनाया है. लेकिन ये अभी तक पूरी नहीं हो पायी है. नेटफ्लिक्स इस पर लगभग 200 करोड़ रुपये का खर्चा किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कुणाल देशमुख और ऋभु देशगुप्ता इसका डायरेक्शन करेंगे. नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज को नए तरीके से बनाने का फैसला लिया है. आपको बता दें, नेटफ्लिक्स एक इंटरनेशनल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. जिसमें कई देशों की अलग-अलग भाषा में सीरीज और फिल्म रिलीज की जाती है.
टीम ने बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग का प्री-प्रोडक्शन शुरू कर दिया है और जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी. इस सीरीज को देखने के लिए लोग अभी से बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं. साथ ही ये सीरीज कब रिलीज होगी कब शूटिंग शुरु होगी इस बारे में कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
Aashram की ‘Babita’ ने शेयर की वीडियो, देखें उनका ग्लैमरस अवतार