कोरोना कॉलर ट्यून में सुनाई देने वाली अमिताभ बच्चन की आवाज होगी बंद, नई ट्यून में होगा ये खास संदेश
नई कॉलर ट्यून में कोविड-19 वैक्सीन पर भरोसा करने का संदेश छिपा है. मोबाइल फोन पर कोविड कॉलर ट्यून में सुनाई देनेवाली अमिताभ बच्चन की आवाज अब बाहर हो जाएगी. नए ट्यून में नागरिकों से अपील की गई है कि वैक्सीन पर भरोसा रखें और अफवाहों में विश्वास न करें.
![कोरोना कॉलर ट्यून में सुनाई देने वाली अमिताभ बच्चन की आवाज होगी बंद, नई ट्यून में होगा ये खास संदेश New Caller Tune: Amitabh Bachchan caller tune out now, new-replacing tune will give this message कोरोना कॉलर ट्यून में सुनाई देने वाली अमिताभ बच्चन की आवाज होगी बंद, नई ट्यून में होगा ये खास संदेश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/15122501/pjimage-2021-01-15T065420.369.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Caller Tune: मोबाइल फोन पर कोविड कॉलर ट्यून में सुनाई देनेवाली अमिताभ बच्चन की आवाज अब बाहर हो जाएगी. अब तक आप फोन करने पर 'दो गज दूरी मास्क है जरूरी' वाला डिफॉल्ट कॉलर ट्यून और कोरोना वायरस से बचाव और सावधानियां सुनते आए हैं. लेकिन सरकार ने उसे एक नए कॉलर ट्यून के साथ बदल दिया है.
कॉलर ट्यून में नहीं सुनाई देगी बिग बी की आवाज
नए कॉलर ट्यून में एक महिला की आवाज है. उसमें कोविड-19 टीकाकरण अभियान पर जागरुकता का संदेश शामिल किया गया है. नया संदेश सरकार समर्थित कोविड-19 वैक्सीन के प्रति बढ़ती आशंका के बीच आया है. इसमें नागरिकों से अपील की गई है कि वैक्सीन पर भरोसा रखें और अफवाहों में विश्वास न करें.
नई ट्यून में वैक्सीन पर भरोसा जताने का है संदेश
बदला हुआ कॉलर ट्यून कहता है कि नया साल वैक्सीन की शक्ल में उम्मीद की किरण लाया है. भारत में विकसित वैक्सीन सुरक्षित, प्रभावी हैं और इम्यूनिटी मुहैया कराएंगी. संदेश आगे लोगों से आग्रह करता है कि कोविड-19 से जुड़ी सावधानियां वैक्सीन सामने आने के बावजूद बरतना जारी रखें. उल्टी गिनती शुरू होने के साथ टीकाकरण से जुड़ी कॉलर ट्यून सुनने को मिलेगी.
दिल्ली निवासी ने महीने के शुरू में मौजूदा कॉल ट्यून के खिलाफ जनहित याचिका दाखिल की थी. उनकी मांग थी कि अदालत सरकार को मुहिम रोकने का आदेश दे जिसमें अमिताभ बच्चन की आवाज है. याचिकाकर्ता का कहना था कि सरकार की मंशा कॉलर ट्यून के जरिए कोरोना से जागरुकता फैलाना है. हालांकि, अमिताभ बच्चन और बच्चन परिवार के सदस्य खुद ही कोरोना वायरस से संक्रमित रह चुके हैं. याचिका में कहा गया कि इसके बजाए अभियान के लिए मशहूर कोरोना वायरस योद्धा का इस्तेमाल किया जाए.
Weather Forecast LIVE Updates: दिल्ली में भीषण ठंड, शीत लहर की चपेट में उत्तर भारत, हो सकती है बारिश
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण आज से शुरू, जानें कैसे उठाए स्कीम का फायदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)