टीआरपी की रेस में बुरी तरह पिछड़ने के बाद अब जी टीवी ने अपने शोज को बेहतर करने के लिए एक कदम उठाया है. जी टीवी पर वीकेंड प्रोग्राम में जल्द ही एक नया कॉमेडी शो लॉन्च होने वाला है. जिसका नाम है 'कॉमेडी सर्कस'. ये नया शो कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' को कड़ी टक्कर देता दिखाई दे सकता है. कॉमेडियन कपिल का शो जुलाई में वापसी करने जा रहा है, लेकिन उससे पहले कॉमेडी सर्कस लॉन्च करने की तैयारी चल रही है.






 


'द कपिल शर्मा शो' में दिखाई देने वाले अली असगर और उनके साथ सुगंधा मिश्रा भी इस नए शो में दिखाई दे सकते हैं. अली और सुगंधा के साथ टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे इस शो का हिस्सा होंगे. इनमें राजपाल यादव, बलराज स्याल और गौरव दुबे शो के मुख्य कॉमेडियन होंगे.






 


वहीं इन कॉमेडियन के साथ बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े, पुनीत पाठक, श्वेता तिवारी, जैस्मीन भसीन और आदित्य नारायण स्टेज पर परफॉर्म करेंगे. इस शो का फॉर्मेट कॉमेडी सर्कस जैसा होगा, जो कुछ साल पहले सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ था. शो में एक अभिनेता के साथ एक कॉमेडियन की जोड़ी बनाई जाएगी. इस जोड़ी को स्टेज पर एक साथ अपनी एक्टिंग पेश करनी होगी.


ये टीवी शो इसी महीने 21 तारीख को ज़ी टीवी पर लॉन्च किया जाएगा. जी टीवी पर इस कॉमेडी शो को हर शनिवार और रविवार को ऑन एयर किया जाएगा. इस शो को रात 10:00 बजे के प्रसारण का समय दिया गया है. शो के मेकर्स को ऐसा लगता है कि कोरोना जैसी महामारी के बीच ये शो लोगों का खूब मनोरंजन करता दिखाई देगा. उन्हें विश्वास है कि यह शो उनके चेहरे पर खोई हुई मुस्कान वापस लाएगा.