अपने जमाने की मशहूर फिल्म 'न्यू डेल्ही टाइम्स' एक बार फिर चर्चा में है. इस बार इसके सीक्वल को लेकर चर्चा हो रही है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही इसका सीक्वल दर्शकों को देखने को मिलेगा. फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है. स्क्रिप्टिंग की जिम्मेदारी लेखक-निर्देशक खालिद मोहम्मद को सौंपी गई है जबकि फिल्मकार रमेश शर्मा बतौर निर्देशक एक बार फिर सीक्वल पर काम करने जा रहे हैं.


 शशि कपूर अभिनीत फिल्म 'न्यू डेल्ही टाइम्स' 1986 में सिनेमा घरों में आई थी. फिल्म में शशि कपूर की अदाकारी को काफी सराहा गया. लेखक गुलजार और निर्देशक रमेश शर्मा की जोड़ी की फिल्म को कई अवार्ड्स मिले. पोलिटिकिल थ्रीलर फिल्म में मीडिया मालिकों और नेताओं के गठजोड़ को दिखाया गया था.

'न्यू डेल्ही टाइम्स' के सीक्वल के लेखक 'सरदारी बेगम' और 'जुबेदा' जैसी चर्चित फिल्मों की कहानियां लिख चुके हैं. खालिद मोहम्मद ने सीक्वल पर पर काम करने की खबर सोशल मीडिया पर लोगों को दी. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, "मेरे मित्र रमेश शर्मा न्यू दिल्ली टाइम्स के सीक्वल को निर्देशित करेंगे. मीडिया और राजनीतिज्ञों के बीच गठजोड़ पर आधारित फिल्म की स्क्रिप्ट मैं लिख रहा हूं. फिल्म के कलाकारों के नाम अभी तय नहीं किये गये हैं."





'न्यू दिल्ली टाइम्स' फिल्म में नामचीन कलाकारों ने काम किया था. शशि कपूर और शर्मिला टैगोर की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. फिल्म में ओम पुरी और कुलभूषण खरबंदा ने भी अपनी गंभीर अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया था. ऐसे में दर्शकों को उम्मीद है कि सीक्वल पुराने दौर की फिल्म की याद ताजा करा देगा.


माहिरा शर्मा पर कस सकता है कानूनी शिकंजा, दादासाहेब फाल्के टीम ने इस वजह से दी खुलेआम चेतावनी


फिल्म 'एम एस धोनी' के राइटर कर रहे हैं दो नए बायोपिक पर काम, जानें डीटेल्स