साल 2020 खत्म होने में कुल तीन दिन ही बचे है. फैन हमेशा अपने फेवरेट स्टार की आने वाली फिल्मों को लेकर जानने की इच्छा रखता है कि उनका फेवरेट स्टार अपनी वाली फिल्म में किस एक्ट्रेस या किस एक्टर के साथ दिखाई देंगे. हम अपनी इस स्टोरी में आपको बताने जा रहे है कि अगल साल 2021 में कौन-कौन सी जोड़ी साथ में पहली बार रोमांस करती नज़र आएगी.
अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है अनन्या पांडे और विजय देवराकोंडा कि जोड़ी का. अगले साल दोनों एक साथ फिल्म करते दिखाई देंगे साथ ही ये फिल्म पैन-इंडिया एक्शन फिल्म है. दोनों अपने आने वाली इस फिल्म को लेकर कई बार सोशस मीडिया पर फोटो शेयर करते दिखाई दिए है. फैंस को इन दोनों को साथ में देखने का काफी इंतजार करना पड़ेगा.
जैकलीन फर्नांडिस और रणवीर सिंह
दूसरे नंबर पर नाम आता है जैकलीन फर्नांडिस और रणवीर सिंह का. दोनों को साथ में रोमांस करते हुए पहली बार स्क्रीन पर देखा जाएगा. आपको बता दें, दोनों ने अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में साथ में कोई फिल्म नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों की जोड़ी रोहित शेट्टर की फिल्म सरकस में नज़र आएगी.
कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी
कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी ने काफी समय पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी. जिसमें उन्होंने अपने फैंस को बताया था कि दोनों साथ में एक फिल्म कर रहे है और वो जल्द ही अपनी फिल्म को लेकर आने वाले है. इन दोनों की नई जोड़ी को देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं. ये दोनों सुपरनैचुरल कॉमेडी फिल्म फोन बूथ में नज़र आएंगे.
दीपिका पादकोण और प्रभास
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पोदुकोण और प्रभास एक साथ नाग अश्विन के अगले प्रोजक्ट में एक साथ दिखेंगे. ये पूरे भारत की सबसे बड़ी मल्टी लिंग्वल साइंस फिक्शन ड्रामा फिल्म होगी.
श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर
श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर दोनों साथ में पहली बार फिल्म में काम करने जा रहे है. आपको बता दें, दोनों लव रंजन के अगले प्रोजेक्ट में साथ में रोमांस करते दिखाई देंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसाल ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी.