टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों बिग बॉस 14 में एंट्री लेने को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई है. हर साल इस शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर जमकर कयास लगाए जाते हैं. इस बार ‘बिग बॉस 14’ को लेकर कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं. सूत्रों के अनुसार निया शर्मा भी इस शो का हिस्सा बन सकती हैं.





सलमान खान इस समय पनवेल फार्महाउस में दोस्तों और परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. इसके बाद सलमान अपने नए घर में शिफ्ट होंगे. बिग बॉस के 14वें सीजन की तैयारियां हो चुकी हैं और सलमान सितंबर से इसकी शूटिंग शुरू करेंगे. वहीं खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया जीतने के बाद टीवी की नागिन यानी निया शर्मा अब बिग बॉस 2020 में दिखाई देगी या नहीं इस बारे में निया ने अपनी चुप्पी तोड़ी.





सूत्रों के अनुसार निया शर्मा ने अपनी बिग बॉस के घर में अपनी एंट्री को लेकर चुप्पी तोड़ी है. बिग बॉस छोड़ने को लेकर हो रही चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि जब मैं इस शो का हिस्सा हूं ही नहीं तो भला इसे छोड़ कैसे सकती हूं? वैसे जिस विश्वास और हिम्मत के साथ लोग इस तरह की अफवाह फैलाते हैं, उनकी दाद देनी पड़ेगी.





आपको बता दें, बिग बॉस 14 की थीम बेहद स्पेशल होगी. शो में लॉकडाउन कनेक्शन भी देखने को मिल सकता है. सोशल डिस्टेंसिंग भी शो के फॉर्मेट में अहम होगा. कंटेस्टेंट्स को पहली बार बिग बॉस हाउस के अंदर मोबाइल फोन ले जाना अलाउ होगा. कुल मिलाकर, बिग बॉस के 14वें सीजन में काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है.