सोशल मीडिया पर बॉलीवुड और टीवी जगत के स्टार्स काफी एक्टिव रहते हैं. स्टार्स अपने चहीते फैंस से जुड़े रहने के लिए अपनी खुशनुमा तस्वीर शेयर करते रहते हैं. आपने देखा होगा कि बॉलीवुड स्टार्स की बचपन की तस्वीरें इन दिनों खूब वायरल हो रही हैं. वायरल फोटोज में बचपन वाला चेहरा देखने को मिलता है और आज इस लिस्ट में शुमार है टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस का चेहरा. आज जिस ऐक्टर का चेहरा सोशल मीडिया के गलियारों में वायरल होता नजर आ रहा है, उसका नाम हम आपको आगे चल कर बताएंगे. लेकिन उससे पहले हम आपके साथ एक गेम खेलेंगे. इस गेम में आपको इस एक्ट्रेस की बचपन की तस्वीर देखकर इनका नाम पहचानना होगा. अगर आप इन्हें अभी से पहचान गए हैं तो बहुत ही बढ़िया बात है. लेकिन अगर आप इन्हें नहीं पहचान पाए हैं तो हम आपको एक हिंट देंगे जिसके बाद आप इस एक्ट्रेस का नाम तुरंत जान जाएंगे.

 

हिंट- फोटो में दिख रही ये बच्ची अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती है. अपने कपड़ों के लिए इन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जाता है. यह टीवी की फेवरेट बहनों की जोड़ी में से छोटी बहन का किरदार निभा चुकी हैं. हम जानते हैं इस हिंट के बाद आप इस एक्ट्रेस का नाम जान गए होंगे, लेकिन अभी भी जो इन्हें नहीं पहचान पाया है, उनके लिए बता दें फोटो में क्यूट सी नजर आ रही ये प्यारी सी बच्ची कोई और नहीं बल्कि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा हैं. जिन्होंने मानवी का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में खूब जगह बनाई थी.

 





लगातार यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई तो हमने सोचा क्यों ना आपके साथ गेम खेल लिया जाए. जो निया सोशल मीडिया पर अपनी हसीन तस्वीरों से कोहराम मचाती नजर आती हैं. वहीं निया बचपन में टॉमबॉय लगा करती थी. निया की यह तस्वीर फैंस को खूब पसंद आ रही है और फैंस इनकी इन तस्वीर पर लाइक्स और कमेंट्स की बौछार करने के साथ-साथ इस तस्वीर को जमकर शेयर भी कर रहे हैं.