Phoonk le Song: Nia Sharma ने बीच सड़क पर किया 'फूंक ले' का प्रमोशन, ऑटो रिक्शा वालों के साथ लगाए ठुमके
Nia Sharma Phoonk le Song: फेमस टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपनी हॉट फोटोज़ और वीडियो की वजह से लगभग रोज़ सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
Nia Sharma Phoonk le Song: फेमस टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपनी हॉट फोटोज़ और वीडियो की वजह से लगभग रोज़ सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. लेकिन इन दिनों निया अपने हाल ही में रिलीज़ हुए सॉन्ग 'फूंक ले' को लेकर चर्चा में हैं.निया का 'फूंक ले गाना 10 जनवरी को ही रिलीज़ किया गया है जो काफी वायरल भी हो रहा है. एक्ट्रेस भी जगह-जगह इस गाने का प्रमोशन कर रही हैं. कुछ दिन पहले निया टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 15' में गाने का प्रमोशन करने पहुंची थीं वहीं एक्ट्रेस ने अब सड़क पर गाने के प्रमोशन किया है.
निया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस सड़क पर ऑटोरिक्शा वालों के साथ ठुमके लगाती दिख रही हैं. इस वीडियो में निया फुलऑन मूड में डांस कर रही हैं. वीडियो में निया सफेद रंग की शॉर्ट शर्ट और ब्लैक जैगिंग में काफी हॉट भी लग रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि निया के साथ कुछ ऑटोरिक्शा वाले भी उनकी तरह डांस स्टैप कर रहे हैं.वहीं एक्ट्रेस भी उनके साथ काफी एंजॉय कर रही हैं. देखें वीडियो.
View this post on Instagram
निया ने 'फूंक ले' के लिए किया ये काम :
आपको बता दें कि निया ने हाल ही में ये खुलासा किया था कि इस गाने में पतली दिखने के लिए निया भूखी रही थीं. हाल ही में एक इंटरव्यू में निया शर्मा (Nia Sharma) ने बताया कि शूटिंग से पहले वो सपाट पेट पा सके इसके लिए उन्होंने खाना छोड़ दिया था. ये सिर्फ डाइट नहीं थी बल्कि वो कुछ भी नहीं खाती थीं. वो भूखी ही सो जाती थीं और भूखे उठकर ही खाली पेट जिम चली जाती थीं. ऐसा करते-करते एक समय में निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपनी भूख ही खो दी थी. और उन्हें भूख लगना ही बंद हो गई थी. एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने इंटरव्यू में ये भी रिवील किया कि वो ब्लोटिंग की समस्या से जूझ रही हैं. पेट फूलना या पेट में सूजन को ब्लोटिंग कहा जाता है. निया भी इस बीमारी को झेल रही हैं.