भले ही निया शर्मा (Nia Sharma) फिलहाल किसी टीवी शो में नजर ना आ रही हों, लेकिन फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका वो हाथ से जाने नहीं देतीं. सोशल मीडिया के जरिए अक्सर वो मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं और इस बार जो वीडियो सामने आई हैं उसमें वो बारिश में पूरी बच्ची बनकर डांस करती दिखाई दे रही हैं.
देखें निया का मजेदार रेन डांस
निया इस वीडियो में बारिश का मज़ा लेती नजर आ रही हैं. अपने घर की छत पर निया बारिश को खूब इन्जॉय करती दिख रही हैं. बैकग्राउंड में जो गाना बज रहा है वो उनकी नई वीडियो एल्बम ‘अंखिया दा घर’ का है जो 2 दिन पहले ही रिलीज हुआ है. रेड कलर का टॉप और ब्लैक लोअर पहने निया बच्ची की तरह डांस करती दिखाई दे रही हैं. खुद ही देखिए निया की ये मजेदार वीडियो.
इस वीडियो को शेयर करते हुए निया लिखती है कि वो बचपन के दिलों को याद कर रही हैं और वीडियो बना रही हूं.
'एक हजारों में मेरी बहना है' से मिली थी पहचान
निया शर्मा को टेलीविज़न इंडस्ट्री में 10 साल हो चुके हैं. उन्होंने 2010 में एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी लेकिन उन्हें पहचान मिली ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से. लेकिन 2014 में आए जमाई राजा ने उन्हें घर घर में फेमस कर दिया. इसके बाद वो पवित्र रिश्ता, कुबूल है, मेरी दुर्गा, नागिन 4 जैसे हिट सीरियल में नजर आ चुकी हैं. 2019 में निया शर्मा ने अपना डिजिटल डेब्यू भी कर लिया है. वो ज़ी 5 की जमाई 2.0 और जमाई 2.0 सीजन 2 में लीड रोल में दिखी थीं और उन्हें खूब पसंद किया गया था. निया शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं उन्हें इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
ये भी पढ़ेंः
Video: पीला सूट पहन, पैरों में घुंघरु बांध मीना कुमारी के गाने पर कत्थक करती दिखीं Shanaya Kapoor
Deepika Padukone या Katrina Kaif, ब्लैक लहंगे में किसके हुस्न ने लूटा आपका दिल