Nia Sharma Dance: क्लब में टेबल पर खड़े होकर Nia Sharma ने किया जोरदार डांस, फैन्स की भीड़ देखती रह गई
Nia Sharma Dance: वाइट आउटफिट में निया शर्मा (Nia Sharma) काफी खूबसूरत लग रही हैं और हमेशा की तरह मस्ती के मूड में नज़र आ रही हैं.
![Nia Sharma Dance: क्लब में टेबल पर खड़े होकर Nia Sharma ने किया जोरदार डांस, फैन्स की भीड़ देखती रह गई Nia Sharma looks cheerful while dance in front of fans, see viral video Nia Sharma Dance: क्लब में टेबल पर खड़े होकर Nia Sharma ने किया जोरदार डांस, फैन्स की भीड़ देखती रह गई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/f118dd2cdd27718bffd10e84e5da5823_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nia Sharma Dance: टेलीविजन की चर्चित अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) हाल ही में फैन्स के बीच पुणे पहुंचीं. यहां से उन्होंने एक क्लब के अंदर का वीडियो शेयर किया जिसमें वह टेबल पर खड़ी होकर डांस कर रही हैं और फैन्स उन्हें देखकर उत्साहित हो रहे हैं.वाइट आउटफिट में निया काफी खूबसूरत लग रही हैं और हमेशा की तरह मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि निया हमेशा अपने बिंदास अंदाज के चलते सुर्खियों में रहती हैं.
View this post on Instagram
इससे पहले भी उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं. 31 साल की निया का नाम टेलीविजन की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल है. पिछले दिनों वह हॉलिडे मनाने गोवा गई थीं. जहां से उनकी एक से बढ़कर एक ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे. इससे पहले निया अपने नए घर में गृह प्रवेश करने की वजह से सुर्खियों में आई थीं. उन्होंने अपने नए घर का नाम निया निवास रखा है. इस घर की खासियत ये है कि इसमें ग्लास का काम ज्यादा किया गया है. निया के अपने घर की थीम वाइट रखी है और इसे अपने हाथों से सजाया है. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो निया इस साल म्यूजिक वीडियो दो घूंट में नजर आई थीं जहां उन्होंने अपने जबरदस्त डांसिंग स्किल्स की झलक दिखाई थी.
View this post on Instagram
यह गाना काफी वायरल हुआ था. 31 साल की निया ने एक हजारों में मेरी बहना है, इश्क में मरजावां जैसे टीवी सीरियलों में काम किया लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा सीरियल जमाई राजा से पहचान मिली. इसके बाद वह नागिन 4 में ब्रिंदा के किरदार निभाने की वजह से सुर्खियों में आईं. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 8 में भी हिस्सा लिया था जिसमें वह फिनाले तक पहुंची थीं.
Beach पर Nia Sharma के इस बोल्ड अंदाज ने बजाई फैन्स के दिलों की घंटी, देखें फोटो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)