(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कई हिट सीरियल देने वाली Nia Sharma का छलक उठा दर्द, बोलीं - 'एक साल से नहीं मिल रहा काम'
Nia Sharma Lockdown Experience: कोरोनाकाल के कारण कई लोगों का करियर प्रभावित हुआ है. एक्ट्रेस निया शर्मा ने भी पैंडमिक के दौरान की अपनी आपबीती साझा की है.
Nia Sharma Pandemic Experience: निया शर्मा का नाम छोटे पर्दे की सबसे मशहूर एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. सोशल मीडिया पर आए दिन उनकी सिजलिंग तस्वीरें और वीडियोज छाए रहते हैं. अपने लुक्स के अलावा अदाकारी से भी उन्होंने हर किसी का खूब दिल जीता है. हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि एक वक्त ऐसा था जब एक्ट्रेस के पास कोई काम नहीं था.
जैसा कि सभी जानते हैं, कोरोनाकाल (Covid-19) की शुरुआत और फिर लॉकडाउन आम लोगों के साथ ही पर्दे के सितारों के लिए भी परेशानी का सबब बनकर आया. ऐसे समय में कई सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग ठप्प पड़ी हुई थी. अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान निया शर्मा (Nia Sharma Interview) ने अपना लॉकडाउन एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि उनके पास पिछले एक साल से कोई काम नहीं है. हालांकि, उन्हें इस चीज से कोई फर्क नहीं पड़ा. उनका कहना है कि, 11 साल तक उन्होंने काफी मेहनत की है. काम न होने के बावजूद वह नया घर खरीदने में सक्षम रहीं.
View this post on Instagram
उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा, 'अगर मैं शिकायत नहीं करती हूं तो इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे काम की भरमार मिल रही है. मैं घर पर बैठी हूं, मैंने पिछले साल कुछ नहीं किया है, लेकिन एक अभिनेता के रूप में हमें यह समझने की जरूरत है कि हमें समय के हिसाब से रोजगार मिलता है, कभी-कभी हमारे पास बहुत काम होता है और कभी-कभी हम काम से बाहर हो जाते हैं. इस महामारी ने बहुत सारे जीवन को प्रभावित किया है और सौभाग्य से, मैं उस स्थान पर हूं जहां मैं खुद को संभाल सकती हूं, जहां मैं इस समय आराम से हूं, क्योंकि मैंने 11 साल में बहुत काम किया है और इससे मेरे जीवन में स्थिरता आई है. मुझे इस पर बहुत गर्व है. यहां तक कि अगर हम फिर से महामारी की चपेट में आते हैं, तो हमें धैर्य रखना चाहिए और अपना खयाल रखना चाहिए.' मालूम हो कि, निया शर्मा आखिरी बार एकता कपूर के फ्रेंचाइजी शो 'नागिन' (Naagin) में नजर आई थीं. इसके अलावा उन्हें कई म्यूजिक वीडियोज में भी देखा गया है.
यह भी पढ़ें