निया शर्मा का बेरोजगारी पर जब छलका था दर्द, बोलीं- 9 महीने तक नहीं कमाए एक रुपये
Nia Sharma Facts: निया शर्मा की गिनती बेशक टीवी की टॉप एक्ट्रेस में होती है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब निया शर्मा को काफी मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा था.
![निया शर्मा का बेरोजगारी पर जब छलका था दर्द, बोलीं- 9 महीने तक नहीं कमाए एक रुपये Nia Sharma Opened Up On Her Struggle Days Read All Details Here निया शर्मा का बेरोजगारी पर जब छलका था दर्द, बोलीं- 9 महीने तक नहीं कमाए एक रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/20/8f1f616b42abe6e08616163e4d24e6ee1660979967158280_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nia Sharma On Her Struggle: टीवी और फिल्मों में जो भी कलाकार नजर आते हैं उनकी लाइफ को देख हर कोई काफी आकर्षित होता है. इतना ही नहीं बल्कि उनके जैसी लाइफ ही जीना चाहता है. लेकिन ऐसी लाइफ मिल पाना इतना आसान नहीं होता है, उसके पीछे एक लंबा संघर्ष छुपा होता है. निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस संघर्ष के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने अपने फैंस के संग संघर्ष के दिनों को याद करते हुए काफी कुछ खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि करियर के शुरुआती दौर में नौ महीनों तक वो एक रुपया भी नहीं कमा पाई थीं.
एक्ट्रेस ने कहा कि वो इस इंडस्ट्री में अपने बलबूते पर पहुंची हैं. निया (Nia) ने आगे कहा कि उन्हें एक हजारों में मेरी बहना है (Ek Hazaron Main Meri Behna Hai) से पहचान मिली, हालांकि इस शो के खत्म होने के बाद बीच में एक साल का गैप हो गया. एक्ट्रेस ने बताया कि जब एक हजारों में मेरी बहना है खत्म हुआ और जमाई राजा शुरू हुआ उस बीच करीब 9 महीने का गैप था. मुंबई में वो अकेली रहा करती थीं, बिल्कुल नई थी. ऐसे में कुछ खास दोस्त भी नहीं थे उनके. खुद पर निया ने फोकस किया, उन्होंने बेली डांस सीखा. एक्ट्रेस ने बताया कि वो जो 9 महीने गुजरे थे और कुछ भी काम नहीं था, एक रुपए नहीं कमाए. कोई दोस्त भी नहीं था.
ये भी पढ़ें:- KBC 14: कंटेस्टेंट का खुलासा- दोनों किडनी हो चुकी है फेल, हेल्थ प्रॉब्लम्स सुनकर शॉक्ड हुए Amitabh Bachchan
निया शर्मा झलक दिखला जा 10 में आएंगी नजर
निया (Nia) ने कहा कि एक वो समय ऐसा था जो मैं दोबारा जीना नहीं चाहती हूं. निया ने ये भी कहा कि पहले आज की तरह इंस्टाग्राम के जरिए इनकम नहीं होती थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि बेशक कोई खास प्रोजेक्ट नहीं है उनके पास लेकिन म्यूजिक वीडियोज और ब्रांड कौलेबोरेशंस पर काम चल रहा है. वैसे ये तो निया का पहले का इंटरव्यू था लेकिन अब उनके पास एक अच्छा प्रोजेक्ट है. निया झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में कंटेस्टेंट के तौर पर दिखाई देंगी.
ये भी पढ़ें:- Shubhangi Atre की पहली सैलरी के बारे में जानकर हो जाएंगे हैरान, अब करोड़ों में है नेटवर्थ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)