Nia Sharma Speaks about Star Kids: छोटे पर्दे की बिंदास एक्ट्रेस के बारे में बात होती है तो एक नाम सबसे ऊपर आता है और वो है निया शर्मा (Nia Sharma) का. निया शर्मा (Nia Sharma) टेलीविजन इंडस्ट्री की केवल ग्लैमरस, मोस्ट स्टाइलिश और बोल्ड एक्ट्रेस ही नहीं हैं बल्कि वो काफी बिंदास भी हैं और हर मामले में खुलकर बोलती हैं. हाल ही में निया शर्मा ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के स्टार किड्स (Star Kids) पर निशाना साधा है.
निया शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में काफी खुलकर इस मुद्दे पर बात की है. निया शर्मा ने कहा कि उन्हें अक्सर कहा जाता है कि वो बॉलीवुड के लिए तैयार नहीं है. लेकिन जब आप बॉलीवुड स्टार किड्स को देखते हैं तो क्या वो आपको तैयार लगते हैं. उन्होंने आगे कहा – ‘ये स्टार किड्स आज खूब काम कर रहे हैं वो भी बड़ी फिल्मों में लेकिन इनके नाम को अलग रख दिया जाए तो क्या आप दूसरी बार इन्हें देखना पसंद करेंगे? मुझे माफ कीजिए लेकिन ये सच्चाई है.’
टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं निया शर्मा
निया शर्मा की बात करें तो एक्ट्रेस छोटे पर्दे का जाना माना चेहरा हैं जिन्हें सबसे पहले पहचान मिली ‘एक हजारों में मेरी बहना है सीरियल से’. इसके बाद वो जमाई राजा सीरियल में दिखीं जिसमें उन्होंने लीड रोल प्ले किया था और उनके साथ दिखे थे रवि दूबे. छोटे पर्दे पर इस जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. ये सीरियल इतना पसंद किया गया कि इसके सीक्वल में भी निया शर्मा और रवि दूबे की जोड़ी नजर आई थी और इसे डिजिटली रिलीज किया गया था. इसके अलावा निया कई रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं. टीवी सीरियल्स के अलावा निया शर्मा ने 2017 में ओटीटी डेब्यू किया था वेबसीरीज Twisted से. जिसमें उन्होंने सुपर मॉडल का किरदार प्ले किया था.
ये भी पढ़ेंः Super Dancer 4: शो में इस वीकेंड नजर आएंगी 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी, सामने आई ये शानदार तस्वीरें